यू ट्यूब स्टार सौरभ जोशी
यू ट्यूब स्टार सौरभ जोशी का नाम तो आपने सुना ही होगा।सौरव जोशी एक भारतीय यूटूबर हैं जो यूट्यूब पर अपने डेली लाइफ से जुड़े वीडियोस व्लोग बनाकर डालते है। Sourav Joshi एक कलाकार भी है, वे बहुत ही अच्छी और सुन्दर पेंटिंग तथा ड्रॉइंग बनाते है। सौरव जोशी भारत के एक खूबसूरत राज्य उत्तराखंड से और हल्द्वानी उत्तराखंड में रहते है। जिला अल्मोड़ा के सोमेश्वर मूल निवासी सौरव जोशी का परिवार हरियाणा में रहता था , जहाँ सौरव ने अपना पूरा बचपन व्यतीत किया।
सौरव जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा भी हरियाणा में ही पूरी की और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सौरव ने बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स में एडमिशन लिया । कुछ समय बाद सौरभ जोशी ने अपना एक आर्ट चैनल भी यु ट्यूब में बनाया जिसके बाद वो काफी लोकप्रिय हुआ ।सौरव जोशी अपने कला चैनल में सफल रहे, लेकिन सौरव जोशी का एक व्लॉग चैनल भी था जिस पर उन्होंने बहुत कम वीडियो बनाए। सौरव ने अपने व्लॉग चैनल पर ज्यादा फोकस नहीं किया।
लेकिन जब कोरोना वायरस फैल गया और लॉक डाउन हो गया, उसके बाद हर कोई कहीं नहीं आ सका, तब सौरव जोशी के दिमाग में एक डेली ब्लॉग बनाने का विचार आया और वहीं से सौरव ने एक डेली ब्लॉग बनाना शुरू किया। जिससे उनका समय भी बीतता गया और सौरव को व्लॉगिंग का भी काफी शौक है।
मार्च 2020 में कोरोना वायरस के लॉन्च होने के बाद से ही सौरव ने लॉकडाउन में इस ब्लॉग को बनाना शुरू किया और उनका ब्लॉग इतना लोकप्रिय हो गया कि आज YouTube पर उनके 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। और उनका चैनल पूरे भारत में व्लॉगिंग का सबसे ज्यादा बढ़ने वाला चैनल है। जब सौरव जोशी ने व्लॉग बनाना शुरू किया, तब उनके चैनल पर करीब 15,000 सब्सक्राइबर थे। सौरभ जोशी की यू ट्यूब व्लॉग खास बात है वो अपने दादा दादी माजी पिताजी और चचेरे भाइयों को एक साथ जोड़ दिया संयुक्त परिवार में। सौरभ जोशी यू ट्यूब के अलावा कई सिंगर्स के सॉन्ग में एक्ट करते हुए भी दिख रहे हैं। आज सौरभ जोशी एक सेलेब्रिटी हैं और भारत देश के कामयाब यूटूबर्स में से एक।
More Stories
विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री मंदिर के कपाट आज भाईदूज के पर्व पर धार्मिक परंपरानुसार शीतकाल के लिए बंद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन छावनी मनाई दीपावली