देहरादून। लेखक योगम्बर बर्त्वाल का देहरादून कैलाश में हॉस्पिटल में 28/08/2023 को डेंगु से निधन ।
*डॉ योगम्बर बर्त्वाल जी गढ़वाल के इतिहास के ऐसे लेखक पत्रकार साहित्यसेवी रहे जिनके इतिहास लेखन में सांस्कृतिक मूल्यों का गहन महीन अध्यन रहा और गढ़वाल राजवंश के साहित्य अनुवाद करने वालो नाम उजागर से लेकर चन्द्रकुंवर बर्त्वाल और वीर भड़ माधो सिंह भण्डारी पर गहरा शोध रहा । आपकी पुस्तक के माध्यम से दुनिया ने जाना प्रकृति चितेरे कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल कवि को जाना आपने उनमे विस्तार दिया साथ ये तथ्य आप से दुनिया को पता चला चन्द्रकुंवर वंशावली से चन्द्रकुंवर बर्त्वाल जी की माँ जी वीर भड़ माधो सिंह भण्डारी जी वंशज थी जो माधो सिंह भण्डारी के बाद कि 6 पीढ़ी में हरिसिंह की लड़की थी।महान चित्रकार और मूर्तिकार अवतार सिंह जी मे आप ने काफी विस्तार से काम किया ऐसी शख्सियत को नमन💐🙏*मूलतः चिकित्सक रहे डॉ बर्त्वाल जी ने रवांई घाटी में 1970 के दशक हैजा जैसे रोग को भगाने में अतुलनीय काम किया गांव गांव जाकर । डॉ बर्त्वाल रवांई घाटी को संस्कृति ग्लेशियर कहते थे।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की