*विश्व रंगमंच दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन*
*देहरादून।* 26 मार्च विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर दूघाटी रंगमंच की और से विचार गोष्टी ” का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड अन्य पिछला वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा जी से अता पत्रकार जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम चौहान ने की विचार गोष्ठी के अति विशिष्ट अतिथि प्रिन्टर्स उत्तराखण्ड के स्वामी श्री ललित कुमार डोडियाल जी रहे मंच के साय भूषण सक्ष्मीनारायण ने बताया की रंगमंत की महत्ता को दुनिया में सराहा है और इस दिन रंगमंच की स्मृति के उद्देश्य से विश्व भर में रंगमंच से सम्बन्धित अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
मुख्य वक्ता के रूप में मंच के निर्देशक बृजेश नारायण ने रंगमय के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से विचार रखे।
मुख्य अतिथि श्री अशोक वर्मा ने अपने वक्तव्य में मंच को अध्यक्ष नाट्य भूषण की सराहना करते हुए कहा कि श्री नारायण 1957 से थियेटर कर रहे है और आज भी 82 वर्षीय नारायण के अन्दर रंगमंच के प्रति कूट उत्साह है. नाट्य भूषण जी स्वयं में एक संस्था है, जिनकी तीसरी पिढी मी आज राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच का परचम लहरा रहे है, श्री नारायण के राष्ट्र के लगभग 14 राज्यों ने रंगमंच के संरक्षण संवर्धन के लिए अनेको उपाधियों समानों से नवाजा है, जिसमें प्रमुख है उड़ीसा “नाट्य भूषण सम्मान” हिमाचल में नाटक बाज हरियाणा में निष्टा सम्मान उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में नाट्य श्री. आगरा तथा पटना बिहार में मुखजी सम्मान उड़ीसा में नाट्य श्री दिल्ली भारत में अम्बेडकर सम्मान आदि से सम्मानिक किया गया है। श्री लक्ष्मी नारायण जहाँ अभिनय व निर्देशन में महारथ प्राप्त है वही आप एक बुद्धिजीवी भी है, जिनकी 18 नाट्य पुस्तके प्रकासित हो चुकी है तथा उत्तराखण्ड सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकार भी है. इनकी एक विशेष उपल्धि भारत सरकार के प्रकाशन विभाग दिल्ली के बाल नाट्य संग्रह में करामात आदमी की प्रकाशित हुआ है। श्री अशोक वर्मा जी ने अपने भाषण में कहाँ कि मैं जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिह धामी जी से मिलकर इनके प्रोत्साहन हेतु वालों करूणा । विचार गोष्ठी में भारत बस यूनियन के महामंत्री श्री इंडिरायाल राम सिंह वालिया : आदेश . बृजेश नारायण रितेश चौहान, धीरज भारती शेखर तथा सुधीर व कई पत्रकार बघु भी उपस्थित रहे।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया