October 4, 2024

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

  1. *उमा ने ” महिला स्वास्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया*

*देहरादून।* *उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) महिला ने ” महिला स्वास्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दून डिफेन्स ड्रिमर्स (Doon Defence Dreamers) के सहयोग स आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ इस अवसर में
-मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खण्डुरी (विधान सभा अध्यक्ष) रही । डा०शैलजा भट्ट (डीजी हेल्थ)
श्रीमती अंकिता तनेजा चौधरी Doon Defence Dreamers डा०रेनू जैन (डायटीशियन) डा०रीता धवन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
श्रीमती साधना शर्मा (अध्यक्ष उमा) नीलिमा गर्ग ( सचिव उमा) कार्यक्रम मौजूद रही। कार्यक्रम में गणेश वंदना- प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना ईला पंत के निर्देशन में | राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम- श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों का स्वागत बुके द्वारा ।स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा- उमा समय-समय पर महिलाओं एवं बालिकाओं की
समस्यायों एवं उन्हें जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यशालाएँ एवं गोष्ठिया आयोजित करती रहती है,

स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा- उमा समय-समय पर महिलाओं एवं बालिकाओं की
समस्यायों एवं उन्हें जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यशालाएँ एवं गोष्ठिया आयोजित करती रहती है,उमा के इस कार्यक्रम का दूसरा भाग-पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता है उमा वर्ष 2003से ही यह
प्रतियोगिता करा रही है इसका उद्देश्य फास्ट फूड के दुष्परिणामों को समझाना तथा अपने पारंपरिक व्यंजनो की पौष्टिकता
को पहचानना है। इससे महिलाओं को पाक-कला में अपनी प्रतिभा दर्शाने का भी अवसर मिलता है।
डा०रेनू जैन (डायटीशियन) का व्याख्यान,
डा०रीता धवन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया।
क्विज ( स्वास्थ्य से संबंधित) स्वेता राय तलवार द्वारा
भरतनाट्यम नृत्य गुरू कुमार दिव्यंम के नेतृत्व में,हर्षिता,अन्नया,ईति ने शानदार प्रस्तुति दी
कत्थक नृत्य- नृत्यांगना ईला पंत के निर्देशन में हुआ ।
निर्णय-पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता

उत्तराखण्ड खुशहाल के उद्देश्य का लेकर उमा पिछल 20
वर्षो से महिला स्वास्थ जागरूकता शिविर का आयोजन करती आ रही है जिसमें विषेशज्ञो से महिलाओं को
जानकारी दी जाती है कि स्वस्थ रहने के लिए क्या करना है, क्या नही।
उमा के इस कार्यक्रम का दूसरा भाग-पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता है उमा वर्ष 2003से ही यह
प्रतियोगिता करा रही है इसका उद्देश्य फास्ट फूड के दुष्परिणामों को समझाना तथा अपने पारंपरिक व्यंजनो की पौष्टिकता
को पहचानना है। इससे महिलाओं को पाक-कला में अपनी प्रतिभा दर्शाने का भी अवसर मिलता है।
डा०रेनू जैन (डायटीशियन) का व्याख्यान-
डा०रीता धवन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का व्याख्यान-
क्विज ( स्वास्थ्य से संबंधित) स्वेता राय तलवार द्वारा
भरतनाट्यम नृत्य- गुरू कुमार दिव्यंम के नेतृत्व में,हर्षिता,अन्नया,ईति,
कत्थक नृत्य- नृत्यांगना ईला पंत के निर्देशन में ।
निर्णय-पौष्टिक आहार व्यंजन प्रतियोगिता में निर्णायक डा०रेनू जैन (डायटीशियन) का व्याख्यान,
डा०रीता धवन (स्त्री रोग विशेषज्ञ) रही। यह प्रतियोगिता मीठा एवं नमकीन दो वर्गों में की गई। जिसमें प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान वालो पुरुस्कारों से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम संचालन अर्चना शर्मा ने किया।
*

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM