- *उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) का ‘बेटी बचाओ अभियान’का ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत 21 वां मेरी लाडली का’आयोजन*
- *देहरादून।* उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) का ‘बेटी बचाओ अभियान’ ‘ के तहत 21 वां मेरी लाडली का ‘आयोजन मुख्य अतिथि माननीय गणेश जोशी कॅबिनेट मंत्री श्री सन्दीप गुप्ता (Founder Director Doon Delence Academy) श्रीमती दिव्या गुप्ता असवाल (Dupty Director Doon Defence Academy)उमेश कुनियाल रहे ,साधना शर्मा (अध्यक्ष उमा) निलीमा गर्ग (सचिव उमा)अतिथियों का स्वागत- बुके द्वारा। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना- से हुई-इला पंत के निर्देशन मेंअध्यक्ष साधना शर्मा का संबोधन साधना शर्मा ने कहा अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस अपनी बेटियों के बारे में सोचने के लिए एक चिन्तन व मंथन का दिन है कि आज भी हमारा समाज बेटियों को किस निगाह से भी पता देखता है? कन्या भ्रूण हत्या बेटिओं की सुरक्षा, दहेज जैसी सामाजिक कुरितियों में अभी तक कितना बदलाव आया है? सच तो यह है कि अब गोदी की बच्ची जिसे दुनिया के बारे में कुछ
- नही, वह भी सुरक्षित नही रही है, आज अकेली लड़की दिन छिपने के बाद जब तक घर वापस नहीं आ जाती तब तक घर वालों के होश उड़े रहते हैं। इसके लिए समाज में बहुत बदलाव लाने की आवश्यकता है। उमा वर्ष 2003 से ही बेटी बचाओ अभियान के तहत मेरी लाडली नाम से यह आयोजन कराती आ रही हैं हम हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों से 6वर्ष तक की 100 बालिकाओं को बुलाकर उन्हें आकर्षक गिफ्ट व सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित करते हैं तथा वही बालिकाएं भारत की आदर्श नारियों के रूप में आकर संदेश देती हैं कि अगर उन्हें अवसर मिलें तो वे किसी से कम नहीं, वे भी बुलन्दियों को चूम सकती हैं। बेटी दिवस की जानकारी संस्था की सचिव नीलिमा गर्ग द्वारा। सामूहिक नृत्य- ‘जिनके हैं बेटीयां वो ये कहते हैं—‘दून किड्स की बालिकाओं द्वारा
- ‘दून किड्स की बालिकाओं का भारत की आदर्श नारियां प्रदर्शन । सामूहिक नृत्य- ‘हम बेटी हिन्दुस्तान की — आई०टी चिल्ड्रन एकेडमीकी बालिकाओं द्वारा आई०टी चिल्ड्रन एकेडमीकी बालिकाओं द्वारा भारत की आदर्श नारियां प्रदर्शन ।
- “दून किड्स की संस्थापक व प्रधानाचार्या ऋतु मेहता द्वारा बेटियों का महत्व
- कत्थक आधारित नृत्य इला पंत के निर्देशन में ‘ओ री चिरैया,
- सनराइज स्कूल की बालिकाओं द्वारा भारत की आदर्श नारियां प्रदर्शन । आई०टी चिल्ड्रन एकेडमीकी बालिकाओं द्वारा नृत्य- (घूमर) किया कार्यक्रम का
संचालन अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की