*20 सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा करेगा 12 सिंतबर को आम जनसभा*
*देहरादून।* उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर 12.09.2022 को उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्य की आम सभा एवं उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति जल संस्थान देहरादून नेहरू कॉलोनी में एक आम जनसभा करेगी। जिसमे प्रदेश भर से संगठन से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। इन मांगों को लेकर आम सभा होगी दिनांक 01.09.1996 को विनियमित हुए कर्मचारियों कि दिनांक 01.11 2003 तक तदनुसार वेतन निर्धारण किया जाए तथा माननीय न्यायालय के आदेशानुसारशीघ्र लाभ प्रदान किया जाए। पूर्व में भी विभाग द्वारा दी जा रही किरण को कोमल किया जाए।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पालकों की भाति स्टाकिंग पैटर्न लागू करते हुए वेतन 4000 तक अनुमन्य किया जाए। . राज्यों की भांति उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मियों को भी समान रूप सेभत्तों की सुविधा अनुमन्य कराई जाए।इसके अतिरिक्त कर्मचारी संगठनोगों के संज्ञान में यह भी आया है कि मिनिस्ट्रियल में मुख्य स्तर पर जो सीधी भर्ती के पद नहीं है को आउटसोर्सिग के से भरे गए है जिसका कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा घोर विरोध करता है साथ ही मांग करता है कि विभाग में ऐसे पदो पर दी गई नियुक्ति को तत्काल की जाए। प्रदेश महामंत्री मुख्य संयोजक रमेश बिन्जोला एवं संगठन के जुड़े पदाधिकारीयों ने यह सब बातें मीडिया के सामने रखी।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की