- सृजन ने किया रंगोत्सव का आयोजन
सृजन संस्था द्वारा एक रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सृजन संस्था द्वारा यह रंगोत्सव दूसरा आयोजन रहा। रंगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्चवली महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मधु खरे ने होली गीत गाकर की वर्जिनिया से जुड़ी हुई थी। कवि सम्मेलन में कवयित्रि इंदु माइत्रा ने बहुत सुन्दर रचना पढ़ी जो वर्जिनिया से जुड़ी हुई थी। शिखा मेहता ने बहुत सुंदर गीत कविताएं सुनाई जो शिकागो से जुड़ी हुई थी, वीना कुमार ने बहुत सुंदर रचनाएं सुनाई जो कि वर्जिनिया से जुड़ी हुई थी। कादम्बरी आदेश फ्लोरिडा से जुड़ी हुई थी जिन्होंने बहुत सुन्दर गीत सुनाये। सुनिता माहेश्वरी , रेखा ड्रोलिया , ऋचा प्रियदर्शनी जो सभी भारत से जुड़ी हुई जिन्होंने बहुत सुंदर गीत सुनाये। विजयश्री वन्दिता उत्तराखंड देहरादून भारत से जुड़ी हुई थी जिन्होंने डॉ धवल रचित होली गीत सुनाया साथ ही अंतस आरेख अपना स्वरचित गीत भी सुनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य अतिथि डॉ मीरा सिंह ने कार्यक्रम की और कवयित्रियों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की साथ ही जोगीरा शैली की व्याख्या कर होली व्यंग गीत भी सुनाया। कार्यक्रम संचालन मंजू श्रीवास्तव “मन” ने किया जो सृजन संस्था की। संस्थापक भी हैं । उन्होंने भी इस अवसर में गीत सुनाया। साथ ही कार्यक्रम में जुड़े सभी लोंगो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया