श्री गुरु राम राय का 337वाँ महानिर्वाण पर्व हर वर्ष की भाँति आज 23 सितम्बर 2023 को अप्रतिम आस्था के साथ मनाया गया। दरबार साहिब के ‘सज्जादानशीन’ महंत देवेन्द्र दास जी ने इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। उन्होंने गुरु रामराय जी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किये। दरबार साहिब के ‘सज्जादानशीन’ महंत देवेन्द्र दास जी ने इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। उन्होंने पवित्र तालाब के तट पर गुरु राम राय को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद 17 पुरोहितों ने चावल, दूध, शहद, गंगाजल, घी और शक्कर का पिंड बनाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद संगतों के बीच फल प्रसाद वितरित किया गया। महंत ने देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया। शाम को भक्तों के बीच हलवा पूरी और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। देश के कोने-कोने से आए सभी आयु वर्ग के लोगों ने इस महानिर्वाण पर्व का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस किया।
श्री महंत देवेन्द्र दास जी ने देश के कोने-कोने से आये हजारों भक्तों को आशीर्वाद दिया। विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया।
सातवें सिख गुरु हर राय जी के सबसे बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म 1646 में चैत्र मास की पंचमी तिथि को हुआ था। वह 1676 में देहरादून आए, और श्री गुरु महाराज ने स्थायी रूप से देहरादून और यहीं बसने का फैसला किया। , उन्होंने समाज के गरीबों और वंचित वर्ग के लिए काम करना शुरू कर दिया। चूंकि श्री गुरु राम राय जी महाराज ने अपना “डेरा” (शिविर) “दून” (घाटी) में स्थापित किया था, इसलिए इस ‘डेरा’ ‘दून’ ने बाद में हमारे शहर, देहरादून का नाम दिया।
श्री गुरु राम राय जी संवत 1744 (4 सितंबर 1687) को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (पूर्णिमा पखवाड़े का 8वां दिन) को अपने स्वर्गीय निवास के लिए प्रस्थान कर गए। संगतें गुरु की आत्मा को अमर मानती हैं और इस दिन को महानिर्वाण पर्व या गुरु पर्व के रूप में मनाती हैं।
दरबार साहिब के सज्जादानशीं महंत देवेन्द्र दास जी ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा है, क्योंकि गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान और गुरु द्वारा दिखाए गए मार्ग से हम भगवान तक पहुंच सकते हैं। श्री दरबार साहिब में चिकित्सा सहायता के लिए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद थी।
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया