अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में श्री गुरूराम रॉय तालाब ब्रांच ने योग दिवस बनाकर योग शिविर लगाया*
*देहरादून।* *अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में श्री गुरूराम रॉय तालाब ब्रांच ने योग दिवस बनाकर योग शिविर लगाया। इस अवसर में शिक्षक और छात्र दोनों मौजूद रहे ।इस योग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर में मौजूद रहे श्री अजयकांत शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, (B M S) , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड ।
इस अवसर में श्री जगत राम शाह
(रिटायर्ड चीफ मैनेजर O N G C) 20 वर्षों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में योग शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने छात्रों साथ योग किया इस अवसर में साथ ही प्रिंसिपल कविता सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की