प्रसार भारती’ ने बहुभाषी न्यूज एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार के साथ दो साल की एक्सक्लूसिव डील
सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने बहुभाषी न्यूज एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’ (Hindusthan Samachar) के साथ दो साल की एक्सक्लूसिव डील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत यह न्यूज एजेंसी रोजाना कम से कम दस राष्ट्रीय खबरें और 40 स्थानीय भाषा की खबरें प्रसार भारती को उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इससे पहले ‘प्रसार भारती’ के पास ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) का सबस्क्रिप्शन था, जो वर्ष 2020 में कैंसल हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में ‘प्रसार भारती’ के सीईओ गौरव द्विवेदी के हवाले से कहा गया है, ‘हिन्दुस्थान समाचार के साथ हमारा एक पूर्व अनुबंध था, जिसे इस महीने रिन्यू किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले इस सार्वजनिक प्रसारक ने पहले 2020 में हिन्दुस्थान समाचार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। द्विवेदी का कहना था कि हिन्दुस्थान समाचार ऐसी वायर सर्विस है, जो कई भारतीय भाषाओं में कंटेंट प्रदान करती है।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया