*नृत्य शक्ति एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन*
*देहरादून।* नृत्य शक्ति एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर, रविवार, 2022 को आयोजित किया गया।
सिम्मी थापा द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।गढ़ी कैंट में टपकेश्वर सभागार देहरादून में इस कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए देहरादून, प्रेमनगर , विकासनगर,ऋषिकेश हरिद्वार पोंटासाहिब ,हिमांचल ,यूपी तक से प्रतिभागी आये। इस कार्यक्रम की खास विशेषता यह रही ।एक ऐसा मंच जहां कोई भी बिना किसी आयु सीमा के भाग ले सकता है और कोई भी नृत्य शैली की प्रस्तुति दिखा सकता है। कार्यक्रम की चार श्रेणियां रखी गयी थीं जिसमे एकल जूनियर,एकल सीनियर,युगल,समूह, सभी श्रेणियों में विजेता इस प्रकार रहे
एकल जूनियर: ,………,सोलो सीनियर: अनुष्का टम्टा, युगल में दिल्ली के the pythons समूह में एसएनएस दून पॉपर्स,विजेताओं को ट्रॉफी, उपहार और नकद पुरस्कार दिए गए।


डांस प्रतियोगिता के जज मनोज गुसाईं, क्षितिज चोपड़ा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डीसी पॉपर और हनी सोढ़ी रहे।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की