December 10, 2023

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

नेशनल प्रेस डे

विवरण‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ भारत में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय दिवसों में से एक है। यह दिन एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है।
देशभारत
तिथि16 नवम्बर
शुरुआत16 नवम्बर1966
उद्देश्य‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ पत्रकारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
संबंधित लेखपत्रकारितासमाचार पत्रभारत में समाचार पत्रों का इतिहासवर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
अन्य जानकारी4 जुलाई1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नवम्बर1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तभी से 16 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है। यह दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। दुनिया में करीब 50 देशों में प्रेस क्‍लब या मीडिया परिषद है। भारत देश में प्रेस को वॉचडॉग कहा गया है। पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा गया है, क्योंकि लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है। संविधान की पुस्तक में अनुच्छेद -19 के तहत ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ (Right to Expression)के मूल अधिकार है। इस दिवस का मुख्‍य उद्देश्‍य है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखना है। प्रेस की आजादी का ये महत्व दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। लेकिन सवाल पत्रकारों की सुरक्षा पर खड़े होते हैं।

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन जब उसके सेहत की बात आती है तो प्रेस की आजादी को भी एक बड़ा पैमाना जाता है। आइए जानते हैं प्रेस की आजादी के मायने पर भारत देश और अन्‍य देश कहां खड़े है –

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 के मुताबिक शीर्ष पर ये 5 देश अव्‍वल हैं –

  1. नॉर्वे
    2.फिनलैंड
    3.स्वीडन
    4.डेनमार्क
    5.कोस्टा रिका

वहीं सबसे निचले पायदान पर है ये 5 देश –

  1. इरीट्रिया
    2.नॉथ्‍र्ज्ञ कोरिया
  2. तुर्कमेनिस्‍तान
    4.चीन
    5.जिबूती

वहीं 180 देशों में जानते हैं एशियाई देश कौन से पायदान पर है –

  • भूटान – 65वें नंबर पर
  • नेपाल – 106वें नंबर पर
  • भारत – 142 वें नंबर पर
  • पाकिस्तान – 145वें नंबर पर है।

भारतीय प्रेस परिषद के बारे में –

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत 1966 में किया गया था। यह प्रेस की स्वतंत्रता की सुरक्षा इसका गठन करना मुख्‍य उद्देश्य था। साथ ही भारतीय प्रेस सिकी बाहरी मामले से प्रभावित न हो।

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 के मुताबिक शीर्ष पर ये 5 देश अव्‍वल हैं –

  1. नॉर्वे
    2.फिनलैंड
    3.स्वीडन
    4.डेनमार्क
    5.कोस्टा रिका

वहीं सबसे निचले पायदान पर है ये 5 देश –

  1. इरीट्रिया
    2.नॉथ्‍र्ज्ञ कोरिया
  2. तुर्कमेनिस्‍तान
    4.चीन
    5.जिबूती

वहीं 180 देशों में जानते हैं एशियाई देश कौन से पायदान पर है –

  • भूटान – 65वें नंबर पर
  • नेपाल – 106वें नंबर पर
  • भारत – 142 वें नंबर पर
  • पाकिस्तान – 145वें नंबर पर है।

भारतीय प्रेस परिषद के बारे में –

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत 1966 में किया गया था। यह प्रेस की स्वतंत्रता की सुरक्षा इसका गठन करना मुख्‍य उद्देश्य था। साथ ही भारतीय प्रेस सिकी बाहरी मामले से प्रभावित न हो।

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन जब उसके सेहत की बात आती है तो प्रेस की आजादी को भी एक बड़ा पैमाना जाता है। आइए जानते हैं प्रेस की आजादी के मायने पर भारत देश और अन्‍य देश कहां खड़े है –

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 के मुताबिक शीर्ष पर ये 5 देश अव्‍वल हैं –

  1. नॉर्वे
    2.फिनलैंड
    3.स्वीडन
    4.डेनमार्क
    5.कोस्टा रिका

वहीं सबसे निचले पायदान पर है ये 5 देश –

  1. इरीट्रिया
    2.नॉथ्‍र्ज्ञ कोरिया
  2. तुर्कमेनिस्‍तान
    4.चीन
    5.जिबूती

वहीं 180 देशों में जानते हैं एशियाई देश कौन से पायदान पर है –

  • भूटान – 65वें नंबर पर
  • नेपाल – 106वें नंबर पर
  • भारत – 142 वें नंबर पर
  • पाकिस्तान – 145वें नंबर पर है।

भारतीय प्रेस परिषद के बारे में –

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत 1966 में किया गया था। यह प्रेस की स्वतंत्रता की सुरक्षा इसका गठन करना मुख्‍य उद्देश्य था। साथ ही भारतीय प्रेस सिकी बाहरी मामले से प्रभावित न हो।

प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन जब उसके सेहत की बात आती है तो प्रेस की आजादी को भी एक बड़ा पैमाना जाता है। आइए जानते हैं प्रेस की आजादी के मायने पर भारत देश और अन्‍य देश कहां खड़े है –

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 के मुताबिक शीर्ष पर ये 5 देश अव्‍वल हैं –

  1. नॉर्वे
    2.फिनलैंड
    3.स्वीडन
    4.डेनमार्क
    5.कोस्टा रिका

वहीं सबसे निचले पायदान पर है ये 5 देश –

  1. इरीट्रिया
    2.नॉथ्‍र्ज्ञ कोरिया
  2. तुर्कमेनिस्‍तान
    4.चीन
    5.जिबूती

वहीं 180 देशों में जानते हैं एशियाई देश कौन से पायदान पर है –

  • भूटान – 65वें नंबर पर
  • नेपाल – 106वें नंबर पर
  • भारत – 142 वें नंबर पर
  • पाकिस्तान – 145वें नंबर पर है।

भारतीय प्रेस परिषद के बारे में –

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत 1966 में किया गया था। यह प्रेस की स्वतंत्रता की सुरक्षा इसका गठन करना मुख्‍य उद्देश्य था। साथ ही भारतीय प्रेस सिकी बाहरी मामले से प्रभावित न हो।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM