October 4, 2024

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी

गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी

गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी

गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी

उत्तराखंड के गढ़वाली गीत साहित्य में गढ़वाली होली गीतों को लिखने गाने और कम्पोज करने का श्रेय नरेंद्र सिंह नेगी जैसे गीतकार गायकों जाता है। उत्तराखंड मे ब्रज ,अवध और खड़ी बोली भाषा मे ही होली गीत गाने की परंपरा रही । उत्तराखंड के गढ़वाल कुमाऊँ के अंचलो में हमेशा से वो बैठकी होली हो या खड़ी होली गीतों  की भाषा संस्कृति उत्तर प्रदेश की रही जो पहाड़ के रंग में ढलती रही। होली जैसा गीतों का त्यौहार है तो गढ़वाली गीत पुरूष नरेंद्र सिंह नेगी  भी कहाँ पीछे रहते। गढ़वाली ऑडियो वीडियो एल्बम हो या आंचलिक फिल्में या मंचीय कार्यक्रम हो या स्थानीय होली बैठकें नरेंद्र सिंह नेगी की रचनाधर्मिता ने गढ़वाली होली गीतों एक मुकाम और पहचान दी है। और प्रचलित ब्रज होली गीतों को व्यंग पैरोडी मे गाकर राजनीतिक होली गीत भी गाये समय समय मे कालजई परिस्थितियों के साथ । और नई नई स्वरचित गढ़वाली रचनाओं से गढ़वाली गीत साहित्य में होली गीतों का विस्तार भी किया। इस होली में नरेंद्र सिंह नेगी अपने ऑफिसियल यू ट्यूब अकॉउंट नरेंद्र सिंह नेगी चैनल से से नया होली गीत लायें हैं । होरि का खिलाड़ी जिसको लिखा गाया और रंगदार धुन में कम्पोज किया गीतपुरूष नरेंद्र सिंह नेगी ने इस युगल होली गीत में नरेंद्र सिंह नेगी सुरों के साथ गा रही हैं गायिका अजंली खरे और गीत में कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार विनोद चौहान ने और अपनी रिदम से सजाया जाने माने रिदमिस्ट सुभाष पांडेय ने गीत रिकॉर्ड हुआ केदार स्टूडियो में जिसके रिकॉर्डिस्ट हैं पवन गुंसाई । गीत में सिनोमेट्रोग्राफी रही है गोविंद नेगी की है गीत का निर्देशन सोहन चौहान का रहा गीत मे ड्रेस डिजाइन किया उषा नेगी ने, गीत के निर्माता कविलाष नेगी हैं और गीत मे प्रबन्ध शैलेंद्र पटवाल , अंकित सेमवाल का रहा। गीत में मुख्य अभिनय आकाश नेगी और शालिनी सुन्द्रीयाल का रहा। गीत में समूह नृत्य में अनिल, संजू ,रोहित, मैंडी, गौरव, सतीश ओलिवर, मानसी राणा और चाँदनी का रहा।

आप भी सुने इस नरेंद्र सिंह नेगी एवं साथियों के स्वरों से सजा गढ़वाली होली गीत को नीचे दिये यू ट्यूब लिंक के साथ

 

https://youtu.be/l4WgQLaenl0

Song: Hori Ka Khiladi
Singers: Narendra Singh Negi, Anjali Khare
Lyrics & Composition: Narendra Sing Negi
Featuring: Akash Negi, Shalini Sundriyal
Music: Vinod Chauhan
Rhythm: Subhash Pandey
Recordist: Pawan Gusain (Kedar Studio)
Dress Designer: Usha Negi
Management: Shailendra Patwal, Ankit Senwal
Cinematography & Editing: Govind Negi
Director: Sohan Chauhan
Producer: Kavilas Negi
Label: Narendra Singh Negi Official
Special Thanks: Raju Gusain, Himanshu Negi, Shudhanshu Negi
Dance Group: Anil, Sanju, Rohit, Mandy, Gaurav, Satish Oliver, Mansi Rana & Chandani

 

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM