गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी
गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी
गीतों के खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत होरि का खिलाड़ी
उत्तराखंड के गढ़वाली गीत साहित्य में गढ़वाली होली गीतों को लिखने गाने और कम्पोज करने का श्रेय नरेंद्र सिंह नेगी जैसे गीतकार गायकों जाता है। उत्तराखंड मे ब्रज ,अवध और खड़ी बोली भाषा मे ही होली गीत गाने की परंपरा रही । उत्तराखंड के गढ़वाल कुमाऊँ के अंचलो में हमेशा से वो बैठकी होली हो या खड़ी होली गीतों की भाषा संस्कृति उत्तर प्रदेश की रही जो पहाड़ के रंग में ढलती रही। होली जैसा गीतों का त्यौहार है तो गढ़वाली गीत पुरूष नरेंद्र सिंह नेगी भी कहाँ पीछे रहते। गढ़वाली ऑडियो वीडियो एल्बम हो या आंचलिक फिल्में या मंचीय कार्यक्रम हो या स्थानीय होली बैठकें नरेंद्र सिंह नेगी की रचनाधर्मिता ने गढ़वाली होली गीतों एक मुकाम और पहचान दी है। और प्रचलित ब्रज होली गीतों को व्यंग पैरोडी मे गाकर राजनीतिक होली गीत भी गाये समय समय मे कालजई परिस्थितियों के साथ । और नई नई स्वरचित गढ़वाली रचनाओं से गढ़वाली गीत साहित्य में होली गीतों का विस्तार भी किया। इस होली में नरेंद्र सिंह नेगी अपने ऑफिसियल यू ट्यूब अकॉउंट नरेंद्र सिंह नेगी चैनल से से नया होली गीत लायें हैं । होरि का खिलाड़ी जिसको लिखा गाया और रंगदार धुन में कम्पोज किया गीतपुरूष नरेंद्र सिंह नेगी ने इस युगल होली गीत में नरेंद्र सिंह नेगी सुरों के साथ गा रही हैं गायिका अजंली खरे और गीत में कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार विनोद चौहान ने और अपनी रिदम से सजाया जाने माने रिदमिस्ट सुभाष पांडेय ने गीत रिकॉर्ड हुआ केदार स्टूडियो में जिसके रिकॉर्डिस्ट हैं पवन गुंसाई । गीत में सिनोमेट्रोग्राफी रही है गोविंद नेगी की है गीत का निर्देशन सोहन चौहान का रहा गीत मे ड्रेस डिजाइन किया उषा नेगी ने, गीत के निर्माता कविलाष नेगी हैं और गीत मे प्रबन्ध शैलेंद्र पटवाल , अंकित सेमवाल का रहा। गीत में मुख्य अभिनय आकाश नेगी और शालिनी सुन्द्रीयाल का रहा। गीत में समूह नृत्य में अनिल, संजू ,रोहित, मैंडी, गौरव, सतीश ओलिवर, मानसी राणा और चाँदनी का रहा।
आप भी सुने इस नरेंद्र सिंह नेगी एवं साथियों के स्वरों से सजा गढ़वाली होली गीत को नीचे दिये यू ट्यूब लिंक के साथ
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया