बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया। वो कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए गए थे, जहां परफॉर्मेंस के कुछ ही देर बाद उनके साथ हादसा हो गया। उन्हें तत्काल सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे।
Singer KK last video: कॉन्सर्ट में ही केके की बिगड़ने लगी थी तबीयत, बार-बार पसीना पोछते हुए इशारों में कह रहे थे ये बात…, शॉकिंग वीडियो आया सामने आया
बता दें कि केके की तबीयत कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के बाद इतनी बिगड़ी की वो गिर गए थे। इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
: बॉलीवुड सिंगर केके के निधन से आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसरा है। इस खबर को पर कोई भरोसा ही नहीं कर पा रहा है कि केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। 31 मई की रात केके ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
- 1999 में आया था केके का पहला एलब्म
कोलकाता में केके का आखिरी इवेंट
अलविदा केके….
KK Passes Away: आसान सी दिखने वाली जिंदगी कब मुश्किल बन जाती है. पता ही नहीं चलता. कल तक जिन केके (KK) के गाने सुनकर हम अपना सफर आसान बनाते थे. आज वो केके हमेशा के लिये खमोश हो गये हैं. 31 मई की रात सिंगर की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. केके की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं.
चेहरे पर मिले चोट के निशान
यारों और पल जैसे सुपरहिट गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे. इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे. पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी.
सोशल मीडिया पर केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में केके की तबीयत खराब सी नजर आ रही है. कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे. ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी.
स्टेज पर पानी पीने और टहलने के बाद भी जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया. वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है. केके के चेहरे पर पसीना है और उनके एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर भी पड़े थे, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं. केके की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल भी ले जाया गया. पर अफसोस जब तक उनकी सांसे चलना बंद हो चुकी थीं.
‘हम रहें या ना रहें कल…’ कोलकाता में KK की आखिरी परफॉर्मेंस, मौत के बाद वीडियो वायरल
नजरुल मंच पर लगा आरोप
केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया. बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं फैंस उनकी मौत का जिम्मेदार नजरुल मंच को बता रहे हैं.
Singer KK Passes Away: ‘हम रहे या ना रहे कल’, सिंगर केके के ये गाने हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी सिंगर की मौत की जांच चालू है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की वजह साफ हो पायेगी. फिलहाल हमारी यही दुआ है कि मुश्किल घड़ी में सिंगर की फैमिली को ये दर्द बर्दाशत करने की हिम्मत मिले.
**सांसों की लय पर सुरों का तराना
और
दर्द का फसाना **
भारतीय गायक और हार्ट अटैक का साथ हमेशा ही रहा चाहे गजल सम्राट जगजीत सिंह हो मुकेश, रफी , किशोर कुमार सभी को हार्टअटैक आया , महान गायक मुकेश तो कहते भी थे गायिकी अच्छा शौक है और कठिन पेशा जब 1976 मे लता मंगेशकर जी के साथ लाइव स्टेज शो करने गए अमेरिका गये थे , मुकेश जी को प्रोग्राम के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गयी , इसके बाद 1980 मे मोहम्द रफी जी कलकत्ता में प्रोग्राम था उनकी तबियत सही नही थी उनके साथियों ने उनको रिहर्सल और गाने के लिए मना किया किन्तु रफी साहब नही माने और चल गये कलकत्ता प्रोग्राम करने वहाँ उनको स्टेज में गाते गाते हार्टअटैक आया और उनकी मृत्य हो गयी इसके बाद 1987 में गायक किशोर कुमार 13 अक्टूबर को बहुत बड़ा एक इवेंट आयोजित किया अपने बड़े भाई अभिनेता अशोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर सारा बॉलीवुड उस पार्टी में आया था अचानक किशोर कुमार को हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्य हो गयी इसके बाद उनके बड़े भाई फेमस अभिनेता अशोक कुमार ने कभी फिर अपना जन्मदिन नही मनाया किशोर कुमार की अंतिम इच्छा थी उनकी शव यात्रा बॉम्बे की चमक दमक और मीडिया के आगे नही हो उनको उनके पैतृक स्थान खण्डवा मे ले जाकर शांति से उनका अंतिम संस्कार हो और ऐसा ही हुआ । इसके बाद 1998 गजल सम्राट जग के हिरदय जितने वाले जगजीत सिंह को हार्ट अटैक पड़ा वो जनवरी की 24 तारीख को जगजीत सिंह अपने मित्र लड़के की शादी पार्टी में लुधयाना गये थे पार्टी में वो फैंस से घिरे थे गाने सुनाने रहे थे ऑटोग्राफ दे रहे थे फैंस को अचानक उनको हार्ट अटैक आया उनको आनन फानन में उनके मित्र उनको कृषयन मेडिकल कालेज ले गए ब्लेड प्रेशर जगजीत सिंह जी आसमान छू रहा था , 2 दिन आईसीयू में रहने के बाद उनको दिल्ली एस्कॉर्ट हार्ट हॉस्पिटल में जगजीत भर्ती किया गया डॉ ने जगजीत सिंह को आराम की सलाह दी और हवाई यात्रा और ट्रैवेल और कम प्रोग्राम करने की सलाह दी इसी बीच डॉ से जगजीत सिंह ने कहा 8 फरवरी उनका जन्मदिन है वो फैंन्स से मिलने बाद फिर अस्पताल भर्ती हो जायेगे उनकी बात डॉ मान गए जगजीत फैन्स से मिलकर फिर अस्पताल भर्ती हो गए और सही होने के बाद अपने मित्र के यहां देहरादून चल गये जहाँ उन्होंने 3 हफ्ते तक आराम किया , इसके कुछ दिन बाद जगजीत सिंह जी वही रुटीन वही देश विदेश के प्रोग्राम अनगिनत यात्रा एल्बम रिकॉर्डिंग संगीत सब कुछ जगजीत सिंह फिर अपने फैन्स के लिए तैयार हो गए वो भूल गए थे उनको कभी हार्टअटैक भी आया था , पर फिर कुछ समय बाद जगजीत सिंह को खून गाड़ा होने की बीमारी कमला हिल हार्ट सेंटर फिर इलाज चला खून को पतला किया गया जगजीत सिंह फिर स्वस्थ हो गए फिर संगीत यात्रा शुरू 2010 साल आ चुका था गजल सम्राट जगजीत सिंह ने अपने 70 वां जन्म दिन फैन्स बीच मनाया उन्होंने कहा आज मैं 70 साल का युवा हो गया हूं इस साल मै 70 स्टेज शो करूंगा मतलब कम से कम एक महीने में 6 स्टेज शो करके इस साल 70 प्रोग्राम करूंगा ही , स्वस्थ को देखते हुए ये जगजीत सिंह के लिए चैलेंज था किंतु वो अपने इस वादे को निभा रहे थे फैंस के साथ और अंधाधुंध स्टेज शो कर रहे थे जगजीत सिंह जी आखिरी स्टेज शो देहरादून में हुआ 20 सितंबर 2010 उसके बाद उनका स्टेज शो 23 सितंबर को मुंबई में होना था गजल सम्राट गुलाम अली के साथ वो 21 को देहरादून से मुम्बई चल गए ,22 तरीख को उन्होंने गजल गायक गुलाम अली के साथ मिलकर रिहर्सल कर डिनर के बादसोने चल गये , उसके बाद उनको बेचैनी होने लगी जगजीत सिंह कीवाइफ गायिका चित्र सिंह ने समझा कोई पेटकी गड़बड़ होगी उनको एक टैबलेट दी , फिर भी जगजीत सिंह को आराम नही मिला उन्होंने आधी बेहोशी की हालात में कहा मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है आनन फानन में उनको मुम्बई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनको ब्रेन अटैक पड़ा उनका ब्रेन हैमरेज हो गया ,डॉ ने ऑपरेशन कर दिया था उनका इलाज चल रहा था जगजीत सिंह 18 दिन कोमा में रहे आईसीयू में किन्तु फिर उनको कभी होश नही आया वो मृत्य घोषित कर दिए गये , जग को जितने वाला ये सुरों का जगजीत चल गया अपनी अंनत यात्रा में और रहे गए जग के पास जगजीत सिंह के गीत संगीत , सुरों के ये सभी सुर सम्राट गाते रहे फैन्स के लिए अपने स्वास्थ को दरकिनार करते हुए सच ही कहा है गीत संगीत एक ऐसा नशा जो एक बार चढ़ गया फिर उतरता नही है ।
More Stories
सचिवालय में एसडीजी इण्डेक्स 2023-24 के तहत महिला एवं बाल विकास एवं श्रम विभाग से सम्बन्धित अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन वाले इंडिकेटर्स की समीक्षा बैठक
सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक