जर्मनी काव्य गोष्ठी महिला काव्य मंच
जर्मनी महिला काव्य मंच इकाई की पाँचवीं काव्य गोष्ठी 01 जून 2022 को सम्पन्न हुई
जर्मनी महिला काव्य मंच इकाई की अध्यक्षा इंदु नांदल द्वारा गोष्ठी का आयोजन व संचालन किया गया ।
काव्य गोष्ठी का आरंभ महिला काव्य मंच के संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ जी द्वारा किया गया ।
अपनी मधुर वाणी में घाना की अध्यक्षा,भारती सिंह जी ने सरस्वती वंदना गाकर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया ।
काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ मंजु रुसतगी , राष्ट्रीय सचिव ( दक्षिण प्रांत) मकाम रहीं तथा विशिष्ट अतिथि डॉ विद्या सिंह अध्यक्षा उत्तराखंड मकाम रहीं ।
काव्य गोष्ठी में देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ कवयित्रियाँ जुड़ी। काव्य गोष्ठी में माँ , देश , प्रकृति , त्योहार, ज़िन्दगी व रिश्तों पर सुनाई गई हर कविता ने सबका मन मोह लिया ।
डॉ मंजु रुसतगी भारत , डॉ विद्या सिंह भारत , अश्विनी केगांवकर नेदरलैंड्स, इंदु बाजवा न्यूज़ीलैण्ड , भावना श्रीवास्तव ताइवान, भारती सिंह घाना ,अरुणा नारलीकर जर्मनी, रंजीता मॉरीशस , करमजीत कौर राणा इटली , इंदु नांदल जर्मनी, नरेश नाज़ सर भारत से जुड़े ।
सबकी अद्भुत रचनाओं ने काव्य गोष्ठी को सफल व आनन्ददायक बनाया । महिला काव्य मंच का एक ही मक़सद है, हर महिला की भावना कविता के रूप में मन से मंच तक पहुँचे ।
अंत में इंदु नांदल, अध्यक्षा जर्मनी मकाम ने सबका धन्यवाद किया और सुंदर-सुंदर कविताओं के साथ फिर मिलने का वादा किया ।
विश्व के कोने-कोने से कवयित्रियों ने मिलकर एक यादगार काव्य गोष्ठी सजाई जिसकी महक अगली मुलाक़ात तक क़ायम रहेगी ।
More Stories
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल ने मनाया अपना स्वर्ण जयंती समारोह
कैसे लिखें अच्छी हिंदी : संजय स्वतंत्र (जनसत्ता
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर