*अजयश्री फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ शिविर पार्षद नीतू रही इस अवसर में मुख्य अतिथि*
*देहरादून ।अम्बेडकर धर्मशाला निकट शास्त्रीपुरम में अजयश्री फाउंडेशन ने कवच फाउंडेशन सहयोग के साथ एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।स्वास्थ्य शिविर में देहरादून के कुशल डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया।शिविर में डॉ. अमन झा एवं डॉ निवेदिता झा दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जूही श्रीवास्तव एवं अजय श्रीवास्तव डॉक्टरों की टीम ने 50 से अधिक मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इन मरीजों को फ्री में दवा भी उपलब्ध कराई गई। अजयश्री फाउंडेशन की चेयरपर्सन विजयश्री वन्दिता मौजूद रही । किया। वार्ड नम्बर 61 की पार्षद नीतू मुख्य अतिथि रही। पार्षद नीतू द्वारा शिविर के सफल आयोजन पर डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्षद नीतू ने कहा आम वाला तरला में अजय श्री फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप अंबेडकर कॉलोनी रविदास धर्मशाला में रख , इस क्षेत्र की जनता की सेवा परमार्थ कार्य किया इस कैंप में जनता ने भी बढ़ चढ़कर अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम से समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया अजय श्री फाउंडेशन आभार व्यक्त किया । अजयश्री फाउंडेशन द्वारा पार्षद नीतू को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया कर सम्मानित किया गया।
*
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया