ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र
हरिद्वार: श्यामपुर थाना पुलिस ने बिना नंबर की i20 स्पोर्टज़ कार से देहरादून ले जाई जा रही चरस की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. चरस को देहरादून में छात्रों को सप्लाई करने का इरादा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक का चयन नौसेना के लिए हो चुका है, जबकि अन्य दो देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। आरोपियों के पास से 1 किलोग्राम चरस, 1 लैपटॉप, 3 एप्पल मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई। इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं और चरस तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चंडीघाट पर नाके के दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही एक सफेद आई20 कार पुलिस को देखकर अचानक चिल्ला की ओर भाग गई। गड़बड़ी की आशंका पर पुलिस टीम ने चीला रोड के पास स्लाइडिंग बैरियर लगाकर कार को रोक लिया। कार की तलाशी में चरस बरामद हुई। कार में सवार देहरादून, सितारगंज और विकासनगर के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और पता चला कि उन्होंने ग्राफिक एरा में छात्रों को आपूर्ति करने के लिए हल्द्वानी से चरस खरीदी थी।थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी, जिसका चयन मर्चेंट नेवी के लिए हो चुका था, अपने कॉल लेटर का इंतजार कर रहा था। अन्य दो ग्राफिक एरा में बीबीए और बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, जो एक साथी की मदद से कॉलेज के छात्रों को चरस की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस टीम में थानाप्रभारी नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी एसआई अशोक रावत और कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह शामिल थे. एसएसपी प्रेमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं. जनता के सहयोग से सफलता मिलेगी।”
Leave a Reply