जयहरीखाल इंटर कालेज गौरवमयी इतिहास एवं वर्तमान को विजयश्री वन्दिता ने समर्पित की गीतिका*
*देहरादून ।* जयहरीखाल इंटर कॉलेज लैंसडाउन को कवयित्रि एवं अजयश्री फाउंडेशन की चेयरमैन विजयश्री वन्दिता ने गीतिका समर्पित की है। जयहरीखाल इंटर कॉलेज एक ऐतिहासिक इंटर कॉलेज रहा है। यहाँ से बहुत सारी प्रतिभाओं ने पढ़ाई की है जो आज स्वास्थ्य ,शिक्षा ,विज्ञान, कला , फैशन , फ़िल्म , साहित्य , समाज , राजनीति, सभी क्षेत्रों में आज नाम रौशन कर रहे हैं सूबे के पूर्व मुख्य मंत्री , सांसद ,विधायक भी इस इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं। शताब्दी वर्ष पूरे करने वाला यह जयहरीखाल इंटर कॉलेज एक ऐतिहासिक धरोहर है। इसी स्कूल का अपना गौरवमयी इतिहास एवं वर्तमान रहा है । शिक्षक दिवस के अवसर में शिक्षा के इस मंदिर को एक गीतिका विजयश्री वन्दिता ने समर्पित की है जिसके बोल इस तरह वापस लौटा दो मुझको तुम बचपन के वो प्यारे पल छिन । गीत वन्दिता ऑफिसियल विजयश्री यू ट्यूब चैनल से लॉन्च हुआ गीत में एडिटिंग अवनी शर्मा का रहा।
नीचे दिए गए यू ट्यूब लिंक में क्लीक कर सुने इस गीतिका को
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया