घर-घर तिरंगा अभियान से देश रंगा तिरंगे के रंग में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सभी सेल्फी लेकर अपनी तस्वीर अपलोड करें। इसी के चलते आज से भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरुआत की है। सभी ने शहरी क्षेत्रों के हर घर में जाकर निशुल्क तिरंगा वितरण किया। इस अभियान असर लोगो मे दिखा घर घरों में झंडा लगाकर आजादी का पर्व मनाया। 13 से 15 अगस्त के बीच हम सबको देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में फहराना होगा। उन्होंने सभी को तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करने की बात कही थी इस अभियान में लोगो बढ़चढ़ भाग लिया और झंडा फैराकर सेल्फी और फोटो सेशन किया ।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया