बेटी के फर्स्ट पीरियड आने में पिता ने केक काटकर दी पार्टी, बेटी बड़ी हो गई है’केक पर Happy Periods Ragini
देश मे आज भी पीरियड यानी मासिक धर्म को लेकर लोग खुलकर बात नही करते हैं लोग । यहां तक की दुकानदार भी काली पन्नी में लपेटकर बिल्कुल ढकर देते हैं सेनेट्री पेड यहां तक पीरियड को लेकर कर रसोई में खाना बनाने पूजा पाठ वर्जित जैसी कई भ्रांतियों ने समाज मे फैली हैं। पीरियड को गलत नजर से देखते हैं मासिक धर्म को लेकर आज के इस आधुनिक युग में भी कई प्रकार की गलत धारणाएं, मिथक व प्रतिबंधात्मक प्रथाओ खूब बोलबाला है. भारत में स्कूल जाने वाली किशोरियों के बीच ये धारणाएं सबसे अधिक हैं. जबकि पीरियड बिल्कुल भी शर्म छुपाने वाली बात नही है । यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में म्यूजिक टीचर जितेंद्र भट्ट उनकी पत्नी भावना सती ने अपनी बेटी रागनी के फर्स्ट पीरियड में केक काटकर पार्टी दी।
जितेंद्र भट्ट ने बाकायदा फेसबुक पर भी लिखा…’बेटी बड़ी हो गई है’केक पर Happy Periods Ragini लिखकर बेटी को स्पेशल फील कराया.जितेंद्र भट्ट के इस पहल से न केवल उन्होंने बेटी को स्पेशल फील कराया बल्कि समाज को भी एक संदेश दिया। जितेंद्र भट्ट का मानना पीरियस लेकर डर शर्म और जो गलत धारणा फैली उसको दूर करना। वैसे भारत में कई इलाको में इस लोक परम्पराभी रही बेटी फर्स्ट पीरियस एक उत्सव आयोजन किया जाता है। आज पीरियड को लेकर इस तरह के जागरूपता अभियान सेलिब्रेशन की जरूरत है।
बेटियों आत्म सम्मान और स्वास्थ्य के लिए।
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए