मात्र ट्रिगर फिंगर के लिये ही कर लिया भर्ती
ई एस आई के पैनल हॉस्पिटल कर रहे मनमानी
ई एस आई के पैनल हॉस्पिटल कर रहे मनमानी
सर्विस करने वालों के वेतन से कुछ अंश ESI मे कटता है। ताकि बीमार होने पर बीमाकृत व्यक्ति और उसके लाभार्थी समय पर इलाज पा सके! लेकिन दूसरी तरफ वहीं पैनल मे आये हॉस्पिटल लोगों के भोले पन का लाभ उठाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं । जिसका एक उदाहरण विनोद आर्थो मे आये एक ट्रिगर फिंगर का केस है
जिसके लिये इस हॉस्पिटल ने मरीज को भर्ती शो करा जबकि x ray, ब्लड टेस्ट के लिये नीड फुल मैनेजमेंट से ही काम चल जाता है। लेकिन ऐसा ना करके उन्होंने मरीज को एडमिट करने कि फ़ाइल बनवाई ओर मरीज को भर्ती शो किया ओर ना ही एडमिट के बाद छुट्टी देने कि फ़ाइल भी नही दी ।खाली फॉर्म्स पर हस्ताक्षर करवाये रिपोर्ट की फोटो कॉपी मिलती है ,डिस्चार्ज फ़ाइल मिलती है ,उन्होंने कुछ भी नही दिया… सोचने वाली बात है कि मरीज ऐसे डॉक्टर ओर हॉस्पिटल से सही इलाज कि उम्मीद कैसे कर सकता है न्याय कि उम्मीद लेकर कहा जाये जनता जबकि लाखो मरीजो मे से कोई एक ही जागरूक होगा तो आवाज़ उठाना भी बेकार है.फिर तो सच की राह ओर भी मुश्किल है ?
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया