EPS 95 पेंशनर्स ने पेशन बढ़ौत्तरी की भाग पर हुंकार भर निकाली आक्रोश रैली,
एन.ए.सी. उत्तराखण्ड के EPS 95 पेंशनर्स ने लम्बे समय से जारी पेंशन बढ़ौत्तरी की मांग को लेकर केन्द्र सरकार, श्रम मंत्रालय व ई.पी.एफ.ओ. के विरोध में परेड मैदान देहराइन से मुख्यमंत्री आवास तक आक्रोश रैली निकाली जिसमें भारी संख्या में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त वृद्ध पेंशनर्स सम्मिलित हुए और माननीय प्रधानमन्त्री के नाम मा० • मुख्यमनी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें हमारी मुख्य मांग मिनिमम पेंशन रु 7500+ महंगाई भत्ता मंजूर किया जाए, सभी ई.पी.एस. 95 पेशनर्स को उनकी पत्नी सहित मेडिकल सुविधा प्रदान की जाये, जिन कर्मचारियो को EPSAS योजना में सम्मिलित नहीं किया गया उन्हें योजना में लाकर 5000/= रु की राशि पेंशन के तौर पर प्रदान की जाए देश के ऐसे निवृत्त कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है, आकोश रैली में उत्तराखण्ड परिवहन निगम, वन विकास निगम, उत्तराखण्ड खाद्य निगम, चीनीमिल, सूत निगम, गढ़वाल मण्डल विकास निगम आदि अनेक शिडकुल, औद्योगिक / सार्वजनिक [सहकार / निजि क्षेत्रों से रिटायर्ड कर्मचारी यानि PS95 पेंशनर्स उपस्थित हुए ज्ञापन से पूर्व अध्ययन सुरेश ने ज्ञापन प्रति पढ़कर सुनाई तत्पश्चात अनेक वक्ताओं ने मुख्यतः महासचिव बी. एम. रावतं. कार्यकारी अध्यक्ष टी.एम. बिष्ट, दिनेश गुपाई, दिनेश पंत, प्रेमसिह खतं सत्यप्रकाश, जगत सिंह डोवाल, आए. पी. श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल आदि ने अपने विचार रकवे केन्द्र सरकार के प्रति 5 राषव्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व हमारी मांगें नहे मानी गयी तो देश के सभी EDS95 पेसर्स विरोध में अपना न अधिकार का उपयोग करेंगे,
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया