अजयश्री फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एक डाली बेटी के नाम” के ब्रांड एम्बेसडर बनी अवनी शर्मा और प्रियांझली झा
देहरादून । अजयश्री फॉउंडेशन का अभियान ‘बेटी के मान सम्मान में एक डाली “ इस वर्ष भी उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर वृक्षारोपण से हुआ शुरू,
अजयश्री फॉउंडेशन विगत 4 वर्षों से 16 जुलाई 2020 से हरेला दिवस के अवसर में देहरादून उत्तराखण्ड से बेटी के मान सम्मान में एक डाली अभियान को चला रहा है, अजयश्री फॉउंडेशन ये अभियान राष्ट्रीय स्तर में चल अन्यो स्थानों में पहुंचा इस वर्ष भी देहरादून उत्तराखंड में अजयश्री फाउंडेशन हरेला महोत्सव के अवसर वृक्षारोपण के साथ इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में बेटियों को ही ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता रहा है , इस अभियान की इस बार की ब्रांड एम्बेस्डर हैं संयुक्त रूप से अवनी शर्मा और प्रियांझली झा को बनाया गया , इस अभियान की संयोजक है अजयश्री फॉउंडेशन की चेयरमैन विजयश्री वंदिता ।
Leave a Reply