दून वैली पब्लिक स्कूल (जोहडी) ने अपनी वार्षिक अन्तर सदन कविता पाठ प्रतियोगिता, शनिवार 02 सितम्बर 2023 को विद्यालय के प्रागण में आयेजित की। समारोह के निर्णायक गणों के रूप में साधना शर्मा, सोनिया श्रीवास्तव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चरनजीत सोई उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक गणों को विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि साधना शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने अभिभाषण में
कहा कि “बच्चों की कविता का प्रस्तुतिकरण और उनके हाव-भाव ने उनको बहुत ही आनंदित किया, फिर उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें कविता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात दूसरी निर्णायिका सोनिया श्रीवास्तव ने भी बच्चों के प्रस्तुतिकरण की सराहना की और बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें कविता को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चरनजीत सोई ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और विजेता सदनों को बधाई दी और अपने अभिभाषण में कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश के भावी नागरिक हैं जिन्हें देश की तरक्की में बराबर का योगदान देना है। कार्यक्रम का आयोजन पूजा नेगी व संतोष कथोला ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना राणा ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में, विक्रम थापा, अजना नेगी, अनीता धीमान ने अपना सहयोग दिया।प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-
नीलगिरि सदन कनिष्ठ वर्ग उपविजेता सदन ,विंध्याचल सदन कनिष्ठ वर्ग विजेता सदन।, वरिष्ठ वर्ग उपविजेता विंध्याचल सदन,वरिष्ठ वर्ग विजेता सदन नीलगिरि सदन।
More Stories
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पी के मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए