सदा सहयोग को तत्पर दून पुलिस

देहरादून: राजपुर रोड़ Marbella Hotel And Resorts Llp के समीप चोरी हुए मोबाइल , पर्स की चोरी की वारदात को डालनवाला थाना क्षेत्र में खोए और चोरी हुए जिनके फोन थे । उन व्यक्तियों को सौंप दिए हैं. घटना को चौकी इंचार्ज हाथीबड़कला देवेश खुगशाल और चीता पुलिस के मनोहर रावत एवं गुलशन चौधरी, एवं मनोज कुमार के सहयोग से पुलिस के अन्य साथियों ने कुछ ही घण्टो में CCTV की मदद से चोरों को पकड़ लिया। मोबाइलों की रिकवरी के लिए जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये मोबाइल रिकवरी सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं. पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा कई मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है.चौकी इंचार्ज हाथीबड़कला देवेश खुगशाल और चीता पुलिस के मनोहर रावत एवं गुलशन चौधरी, एवं मनोज कुमार ने एक मित्र पुलिस की भांति लोगों की सहायता की चोरी की घटना से परेशान हुए सभी लोगों ने उत्तराखंड पुलिस तारीफ की।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की