चुनावी संग्राम अशोक वर्मा जी….. किस और होगा रुख मतदाताओं का इंतजार
देहरादून। चुनावी संग्राम अशोक वर्मा जी ने चलो सच तक चैनल में वार्ता के दौरान कहा जनता समझदार है और जनता विकास के नाम पर देगी। उत्तराखंड परिपेक्ष में कहें तो जनता जानती है किस सरकार ने आयुष्मान योजना , ऑल वेदर रोड, पहाड़ो में रेलवे निर्माण ये सब कार्य किये हैं और जनता मन बना चुकी है नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना हैं और इस बार जो 400 पार का लक्ष्य वो साकार होता दिख रहा है। साथ हीं अंकिता भंडारी के मुद्दे में भी अशोक वर्मा जी ने कहा वो उत्तराखंड की बेटी थी सरकार इस मुद्दे में गम्भीर है, साथ ही उन्होंने कहा लोकतंत्र इस महापर्व में मतदान अवश्य करें ।
Leave a Reply