February 11, 2025

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने 13 सूत्रीय मांग पत्र मेयर को सौंपा

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने 13 सूत्रीय मांग पत्र मेयर को सौंपा

देहरादून ।राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व में आज नगर निगम देहरादून के महापौर आदरणीय सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को उनके कार्यालय में सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति में 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की पुरजोर वकालत करते हुए भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि नगर निगम देहरादून के 33 वार्ड से 100 वार्ड गठित हो चुके हैं क्षेत्रफल में आबादी में बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ोतरी हो चुकी है किंतु सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता 10000 की आबादी पर 28 सफाई कर्मचारी के मानकों के अनुरूप नगर निगम द्वारा शासन को कोई प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा जाना दुखद स्थिति है शीघ्र शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए तथा सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती की जाए वर्षों से संविदा मोहल्ला स्वच्छता समिति नाला गैंग रात्रि कालीन एवं आउट सोर्स में कार्यरत तथा पार्षदों के अधीन कार्यरत मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को नियमित किया जाए, पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के पद मृत संवर्ग में घोषित किए जाने के निर्णय को निरस्त करते हुए सफाई कर्मचारियों के स्थाई पर बहाल किए जाएं ताकि सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण संभव हो सके, कई वर्षों से सफाई कर्मचारियों का बीमा बंद है शासन से समझौते के अनुसार रुपए दो लाख का बीमा लागू किया जाए, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले आउट सोर्स सफाई कर्मचारियों को कंपनियों से रु 500 प्रतिदिन वेतन शासनादेश अनुसार वेतन दिलाया जाए तथा ड्राइवरों के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए, सफाई सुपरवाइजर के पदों पर सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति दी जाए, तथा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी 53 सफाई सुपरवाइजर पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन को निरस्त कराया जाए समझौते के अनुसार सफाई कर्मचारियों को ही सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नत किया जाए, संविदा आउट सोर्स नाला गैंग रात्रि कालीन मोहल्ला स्वच्छता समिति सभी कर्मचारियों का ई पीएफ ईएसआई अवकाश बीमा आदि की सुविधा श्रम मानकों के अनुसार उपलब्ध कराई जाए, राजधानी के किसी बड़े चौराहे को महर्षि बाल्मीकि चौक घोषित किया जाए, नगर निगम देहरादून स्थित वाल्मीकि मंदिर के निर्माण का प्राक्कलन कई बार बनाया गया किंतु मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया इसको तत्काल शुरू कराया जाए, ऑफिस स्टाफ की भर्ती सफाई कर्मचारियों को भी जमीन उपलब्ध कराई जाए, मृतक आश्रित के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करा कर उनको नियुक्तियां दी जाए ,वाल्मीकि बस्तियों में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराएं जाएं आदि मांगे ज्ञापन में प्रेषित की गई।
महापौर आदरणीय सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त महोदय नगर निगम देहरादून द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा महापौर महोदय ने शीघ्र वार्ता करके समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी से भी वार्ता की तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने की मांग की।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रतिनिधिमंडल मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना राजेंद्र केसला प्रदेश अध्यक्ष , राजेश राजोरिया राष्ट्रीय महामंत्री अरुण चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मपाल घाघट राष्ट्रीय महामंत्री राकेश वाल्मीकि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राजौरी प्रदेश महामंत्री विनोद कुमारघाघट उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, मदन मोहन वाल्मीकि राष्ट्रीय सचिव नीरज नागलिया प्रदेश महामंत्री राजेंद्र मंचल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सुधीर कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा चौहान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनिका छेत्री प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अनीता वाल्मीकि श्री परमिंदर वाल्मीकि प्रदेश सचिव संजय वाल्मीकि अध्यक्ष डोर टू डोर यूनियन अमन कुमार महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, संयम कुमार महानगर महामंत्री अजय आकाश सतपाल विशाल कुमार आनंद महानगर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष, विक्रम कुमार गोविंदा दिनेश, मयंक राकेश गौरव वाल्मीकि तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी व मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM