देहरादून की प्रसिद्ध भसीन राजमा चावल और कढ़ी चावल की दुकान में आज राजमा की दाल मे मरे चूहे का सिर मिला एक ग्राहक की थाली में ,इस घटना के बाद ग्राहक को उल्टी होने लगी उसकी तबियत बिगड़ गयी इस घटना के बाद अन्य ग्राहकों में हड़कंप मच गया इस लापरवाही से कोई जनहानी हो सकती थी फिलहाल दुकान बंद करदी गयी है, आजकल आयें दिन देख रहे हैं खाने पीने की जगहों में साफ सफाई ध्यान बिल्कुल नही रखा जा रहा इस। तरह की घटनाएं आएं सुनाई दे रही है।
इस तरह की घटनाओं से बाहर खाना कितना सुरक्षित है। देहरादून की डिस्पेंसरी रोड़ स्थित यह दुकान काफी प्रसिद्ध है जिसमे आम से लेकर खास तक इनकी राजमा चांवल और कढ़ी चांवल स्वाद ले चुका है, भसीन जी राजमा चावल और कढ़ी चावल दुकान की मालकिन ललिता भसीन चलाती हैं कि उनकी यह दुकान 50 सालों से इसी जगह पर है. इससे पहले उनके पति रेहड़ी पर राजमा चावल बेचा करते थे. बाद में उन्होंने यह दुकान ली और तब से वही इस दुकान को चला रही हैं
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद भी साइकिलिंग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
सचिवालय में मादक पदार्थों की रोकथाम के संबंध में संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन