- पहाड़ो के नाम पर मैदानों का उत्पाद तो नही बेचा जा रही कहीं?
- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड मैदान में आदि गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया था।इस महोत्सव में उत्तराखंड ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के पहाड़ी उत्पादों के साथ-साथ देशभर की मशहूर चीजों के स्टॉल लगाए गए हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किए गए इस महोत्सव में लोग दूर-दूर से पहुंचे।अच्छे प्रोडक्ट थे। किन्तु मेले में आये कुछ खरीददारों को उत्तराखंड के पुरे उत्पादों के नाम पर कुछ पहाड़ी। खाद्य उत्पाद जैसे मिक्स राजमा दाल और पहाड़ी दालों में देहरादून के स्थानीय बाजारों और हनुमान चौक मिलने वाला प्रोडक्ट ही था जैसे पहाड़ी स्वाद नजर नही आया निराशा हाथ लगी बाकि प्रोडक्ट ठीक रहे होंगे कुछ ख़ास अंतर नही था स्वाद मे । ये सोचने वाली बात भी है पहाड़ी काश्तकार अगर उत्पादन कर रहे हैं इतना ज्यादा जिसकी मांग महानगरों तक है से लेकर देश विदेशों तक है।तो पलायन रोना क्यों रोया जाता है। और पहाड़ी उत्पाद है तो उसमें पहाड़ो की महक क्यों नहीं है ये सब सोचनीय बात है पहाड़ो के नाम पर मैदानों का उत्पाद तो नही बेचा जा रही कहीं?
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया