देहरादून शहर के चारों ओर एक्सप्रेस वे बनेगा
देहरादून शहर के चारों ओर एक्सप्रेस वे बनने से शहर के अंदर ट्रैफिक जाम से निजात
देहरादून वासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। जी हां अब देहरादून के लोगों को जाम से जल्द ही निजात मिलने जा रही है। बता दें कि देहरादून के चारों ओर 82 किलोमीटर का 6 लाइन एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। बताते चलें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई द्वारा इस एक्सप्रेस वे का प्राथमिक डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे का डीपीआर बनाने के लिए टेंडर भी निकाले जा चुके हैं। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए छह कंपनियों द्वारा टेंडर भरा गया है इन्हीं छह कंपनियों में से किसी एक कंपनी को इस एक्सप्रेस वे को बनाने का टेंडर दिया जाएगा। 6 लेन के एक्सप्रेस वे बनने से लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।(Dehradun Expressway Tender)
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे बनने से देहरादून शहर में ट्रैफिक अधिक रहेगा। मसूरी ऋषिकेश तथा सहस्त्रधारा का ट्रैफिक देहरादून शहर के अंदर प्रवेश ना करें इसके लिए देहरादून शहर के चारों ओर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने 114 किलोमीटर रिंग रोड बनाने का वादा किया था लेकिन उस प्रोजेक्ट को मंजूरी ना मिल पाने के कारण वह कार्य पूरा नहीं हो पाया। बताते चलें कि एनएचआई ने नए सिरे से 6 लाइन एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।देहरादून में इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 12 किमी तक के हिस्से का कार्य होना है। शेष 70 किलोमीटर हिस्से के लिए डीपीआर तैयार की जा रही हैं। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे का कार्य आशा रोड़ी से शुरू होकर शहर के चारों और घूम कर आशा रोटी पर ही मिलेगा जिससे शहर में जाम से निजात मिलेगी तथा मंसूरी का ट्रैफिक शहर में दाखिल ही नहीं हो पाएगा।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की