February 8, 2025

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

एसी का हुआ मोबाइलेजेशन

Portable AC Under Rs 1500: हम आपको दो टॉप ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत आप AC को 1,500 रुपये से कम हर महीने देकर घर ला सकते हैं। ये कोई ऐसा वैसा AC नहीं है यह है पोर्टेबल AC… आपको इसे इंस्टॉल करने की भी झंझट नहीं होगी।
पर सस्ते मिल रहे पोर्टेबल एसी
1,500 रुपये से कम हर महीने देकर ले आएं घर
इंस्टॉल करने की भी नहीं होगी झंझट
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

 

 

नई दिल्ली। गर्मियां आने वाली हैं या फिर कहें कि शुरू हो चुकी हैं। अब गर्मियां आएंगी तो तपती गर्मी भी तो दस्तक देगी न। इस तरह की गर्मी से बचने के लिए एकमात्र इलाज है AC… एयर कंडीशनर ही एक साधन है जो आपको तपती जलती गर्मी से बचा सकता है। अब जरूरी तो नहीं कि AC हर कोई अफोर्ड कर पाए। ऐसे में हम आपको दो टॉप ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत आप AC को 1,500 रुपये से कम हर महीने देकर घर ला सकते हैं। ये कोई ऐसा वैसा AC नहीं है यह है पोर्टेबल AC… आपको इसे इंस्टॉल करने की भी झंझट नहीं होगी। आप इसे जहां चाहें वहां ले जाना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इन पोर्टेबल एसी के बारे में। यह ऑफर्स Amazon पर मिल रहे हैं।

Blue Star 1 Ton Portable AC: इसकी वास्तविक कीमत 39,000 रुपये है। लेकिन इसे 9,110 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,890 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 4,480 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को 25,410 रुपये में यह एसी मिल जाएगा। वहीं, अगर आप इस AC को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको यह AC हर महीने न्यूनतम 1,407 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई एफिशिएंसी रोटेरी कंप्रेसर दिया गया हैै। साथ ही एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग भी दी गई है। इसमें ऑटो मोड भी दिया गया है।

इसकी ओरिजिनल कीमत 34,900 रुपये है। इसे 8,476 रुपये के डिस्काउंट के साथ 26,423 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे EMI के साथ हर महीने न्यूनतम 1,244 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। यह 50 डिग्री तक की गर्मी में ठंडक दे सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और हाई डेंसिटी डस्ट फिल्टर दिया गया है। इसमें 2D ऑटो एयर स्विंग, फैदर टच पैनल के साथ LED डिस्प्ले, स्मार्ट वायरलेस रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM