भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन ने किया अजयश्री फाउंडेशन की चेयरमैन विजयश्री वन्दिता को सम्मानित
भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन संस्था ने कवयित्री एवं लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता विजयश्री वन्दिता को वुमेन मोटिवेशन अवार्ड से सम्मानित किया । विजयश्री वन्दिता ने कहा की उनके छोटे से सामाजिक प्रयासों तक भी भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन संस्था की नजर गयी ये उनके लिए गर्व की बात है । साथ ही उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मैं धन्यवाद देना चाहूंगी , भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर गीतांजलि जी का। मैं एक बार पुनः भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन ह्र्दय की असीम गहराइयों के साथ आभार व्यक्त करना चाहूंगी अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में उन्होंने मुझे वुमेन मोटिवेशन अवार्ड प्रदान किया। उनके द्वारा दिया गया ये सम्मान मेरा व्यक्तिगत सम्मान न होकर पूरे अजयश्री फाउंडेशन एवं साथियों के साथ मातृशक्ति का भी सम्मान है। जिनके आशीर्वाद से विजयश्री वन्दिता अजयश्री समाजिक कार्यो के साथ आगे बढ़ रही है। साथ ही भव्या दृष्टि फाउंडेशन के सभी मीडिया पार्टनर्स का धन्यवाद देना चाहूंगी। जिनके नाम क्रमशः उल्लेख कर रही हूं। भोलेनाथ टाइम्स, Kkd न्यूज ,9 भारत समाचार, दैनिक दिन केसरी, अस्तित्व न्यूज, v भारत दायर, संस्कारधानी दुडे,ऐश्वर्य टुडे । भव्या दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर गीतांजलि हैं जो महिलाओं सम्मानित करती हैं देशभर से जो महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं समाज के लिए
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया