*पर्यावरण दिवस के अवसर और विश्व दुग्ध दिवस के अवसर में यती स्केट्स समर कैंप स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा ।*
*देहरादून।* आँचल ने 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर में और समर वैली स्कुल के वुडन स्केटिंग रिंग में विश्व दुग्ध दिवस के अवसर में यती स्केट्स सेxxl आमंत्रण समर कैंप स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। जिसमे स्केटर्स प्रतिभाग करेंगे। रिंग रेस एडजेस्टेबल , क्वाड और इनलाइन स्केट्स और तीनों समूहों क्विज में भाग लेंगे। रैली के दौरान बच्चे स्लोगन/ पोस्टर/ बैनर प्रदर्शित करेंगे। टॉप स्लोगन को सांत्वना मिलेगी। और तीन समूहों में क्विज होगा अंडर 8 , अंडर 14 और अंडर 14 प्लस । प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार धारकों को *पर्यावरण दिवस के अवसर और विश्व दुग्ध दिवस के अवसर में यती स्केट्स समर कैंप स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा।*
*देहरादून।* आँचल ने 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर में और समर वैली स्कुल के वुडन स्केटिंग रिंग में विश्व दुग्ध दिवस के अवसर में यती स्केट्स सेxxl आमंत्रण समर कैंप स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। जिसमे स्केटर्स प्रतिभाग करेंगे। रिंग रेस एडजेस्टेबल , क्वाड और इनलाइन स्केट्स और तीनों समूहों क्विज में भाग लेंगे। रैली के दौरान बच्चे स्लोगन/ पोस्टर/ बैनर प्रदर्शित करेंगे। टॉप स्लोगन को सांत्वना मिलेगी। और तीन समूहों में क्विज होगा अंडर 8 , अंडर 14 और अंडर 14 प्लस । प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार धारकों को नगद पुरुस्कार मिलेगा। अरविंद गुप्ता सचिव एसोसिएशन संस्थापक यतिस्केट्स और दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ। आंचल दो दशक से एफआरआई में यह आयोजन कर रहा है। साथ ही हम साल भर ओएनजीसी , समर वैली , जीआरडी अकादमी , टॉसब्रिज स्कूल में निशुल्क तैराकी करातें हैं साल भर निशुल्क इस मे भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट दिया जाता है। इच्छुक छात्र छात्रायें यति स्पोर्ट्स चकराता रोड़ में संपर्क कर सकते हैं9877087779 पर कॉल कर सकते हैं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया है जिसका अंतिम तिथि 2 जून 2022 है । पुरुस्कार मिलेगा। अरविंद गुप्ता सचिव एसोसिएशन संस्थापक यतिस्केट्स और दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ। आंचल दो दशक से एफआरआई में यह आयोजन कर रहा है। साथ ही हम साल भर ओएनजीसी , समर वैली , जीआरडी अकादमी , टॉसब्रिज स्कूल में निशुल्क तैराकी करातें हैं साल भर निशुल्क इस मे भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट दिया जाता है। इच्छुक छात्र छात्रायें यति स्पोर्ट्स चकराता रोड़ में संपर्क कर सकते हैं9877087779 पर कॉल कर सकते हैं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया है जिसका अंतिम तिथि 2 जून 2022 है ।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया