आकाशवाणी करवाएगा सरकारी नौकरी की तैयारी, जानें क्लासेज का शेड्यूल
आकाशवाणी ने साप्ताहिक कार्यक्रम अभ्यास की शुरुआत की है. इसका प्रसारण हर शनिवार रात 9:30 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. यह कार्यक्रम सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुरू किया जा रहा है
आकाशवाणी ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम की शुरुआत आज यानी 2 अप्रैल 2022 से की जा रही है. ऑल इंडिया रेडियो की तरफ से यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए शुरू किया जा रहा है, जो छात्र किसी ना किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग ने एक बयान में कहा कि 30 मिनट के कार्यक्रम ‘अभ्यास’ का पहला एपिसोड शनिवार, 2 अप्रैल 2022 को रात 9.30 बजे 100.1 FM गोल्ड पर प्रसारित होगा.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और नौकरी चाहने वालों युवकों तक पहुंचने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यास कार्यक्रम का पहला एपिसोड आधुनिक इतिहास के विषय पर प्रसारित होगा.
इस कार्यक्रम को लोग ऑल इंडिया रेडियो के ट्विटर हैण्डल @airnewsalerts पर या उसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल airnewsofficial पर सुन सकते हैं. इसी के साथ लोग न्यूज ऑन एयर (NewsonAir) के ऐप के जरिए भी इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं.
आकाशवाणी के सार्वजनिक प्रसारक ने बताया कि यह कार्यक्रम हिंदी भाषा में प्रसारित होगा और इसका प्रसारण हर शनिवार रात 9:30 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा.
इस साप्ताहिक संवादात्मक कार्यक्रम में व्याख्याकार, फैक्टफाइल, परीक्षा कैलेंडर और सप्ताहिक प्रश्न जैसे खंडों को म्यूजिकल ऐड के साथ शामिल किया जाएगा. एआईआर ने कहा कि एक प्रमुख शिक्षाविद श्रोताओं की समस्याओं से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर भी देगा.
बते दें कि अगले शनिवार 9 अप्रैल 2022 को प्रसारित होने वाले अभ्यास कार्यक्रम के अगले एपिसोड के लिए छात्र अपनी समस्याओं से जुड़े प्रश्न इस व्हाट्सएप नंबर 928 909 4044 पर भेज सकते हैं या फिर छात्र 5 अप्रैल 2022 तक अपने प्रश्न इस आईडी abhyas.Air@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
इसी के साथ आपको बता दें कि अगले सप्ताह प्रसारित होने वाले अभ्यास कार्यक्रम के अगले एपिसोड के लिए चुना गया विषय भारतीय राजनीति और संविधान है .
More Stories
सचिवालय में एसडीजी इण्डेक्स 2023-24 के तहत महिला एवं बाल विकास एवं श्रम विभाग से सम्बन्धित अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन वाले इंडिकेटर्स की समीक्षा बैठक
सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक