*अजयश्री फाउंडेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस प्रसिद्ध कवि श्रीकांत श्री को दिया अजयश्री सम्मान*
*देहरादून ।* अजयश्री फाउंडेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस इस अवसर में अजयश्री फाउंडेशन ने अनेक कार्यक्रम किये ,जिसमें नृत्य प्रतियोगिता के साथ विशेष आकर्षण दिव्य विहार रायपुर बस्ती के बच्चो का समूह गान व देश भक्ति गीत था इस अवसर पर उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध विभूतियां उपस्थित रही! स्थापना दिवस समारोह का आगाज दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मोहन सिंह डायरेक्टर एयरविंग्स अविएशन अकादमी ने किया, विशिष्ट अतिथि गीतकार कलाकार ज्ञानेंद्र कुमार , पर्यावरणविद जगदीश बाबला जी, अनिल वर्मा रेडक्रॉस, सभी आदरणीय जन उपस्थित रहे, साहित्यजगत से श्रीकांत श्री, महिमाश्री, वीरेन्द्र डंगवाल पार्थ , जनाब शादाब अली ने कार्यक्रम में शिरख्त की । व गणमान्य उपस्थित जज द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई ।इस कार्यक्रम मे जज के रूप मे उत्तराखंड के ग्रैंड सिग्नोरा इवेंट की संस्थापिका संयोजिका रागिनी गुप्ता , माइकल शैडो डांस अकादमी के डायरेक्टर उमेश बिष्ट की टीवी के रियलिटी शो के कोरयोग्राफर भी रह चूके है और युवा कोरयोग्राफर सिम्मी थापा की गरिमामयी उपस्थिति मे नन्हे नन्हे बच्चो ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे इस अवसर पर विजेता एकल नृत्य खुशी बिष्ट, डुओ का सक्षम और अभ्युदय और ग्रुप मे किड्स हंगर ट्रॉफी अपने नाम की मॉडलिंग मे ओजस्वीनी डोगरा ने ख़िताब अपने नाम किया
हर साल की तरह इस बार भी अजयश्री सम्मान से श्री कांत श्री को सम्मानित किया गया जो सदा ही किसी ना किसी रूप मे समाज के उत्थान और आने वाली पीढ़ी के मार्गदर्शन का कार्य कर रहे लोगों को अजयश्री सम्मान मे स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र और 5100 रुपये की सम्मान राशि प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर शिव सेना उपाध्यक्ष श्री राकेश सकलानी जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे आयोजन के अंत मे अजय मोहन सिंह ने 5000 रुपए का अनुदान संस्था को प्रदान किया और अजयश्री द्वारा भेजे गये बच्चो को अकादमी मे एडमिशन मे 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजयश्री फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ विद्या सिंह ने की
अजयश्री फाउंडेशन के क्रेटिव हेड अवनि शर्मा और अनुग्रह शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई,
अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विद्या सिंह जी ने और चेयरमैन विजयश्री वंदिता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया