अजयश्री फाउंडेशन मनायेगा 27 दिसंबर को वार्षिकोत्सव
देहरादून।27 दिसंबर को अजयश्री फाउंडेशन मनायेगा वार्षिकोत्सव । हर वर्ष 26 दिसंबर को अजयश्री फाउंडेशन अपना स्थापना दिवस मानता है। 26 दिसंबर से सामाजिक गतिविधियों अन्य गतिविधियों शुरू होगा द्वी दिवसीय वार्षिकोत्सव ।27 दिसंबर 2021 देहरादून नगर निगम के टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नन्हीं कलियां पत्रिका का विमोचन होना तय हुआ। इस अवसर राष्ट्रीय कवि सामजिक कार्यकर्ता कला साहित्य संस्कृति से जुड़े लोग राजनीतिक हस्ती एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बस्ती के बच्चों और स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर में मौजूद रहेंगे महापौर नगरनिगम देहरादून सुनील उनियाल गामा , हंस फाउंडेशन के पदमेंद्र सिंह बिष्ट टैगू भाई, विशिष्ट अतिथि के तौर में मौजूद रहेंगे समाजसेवी अचिन गुप्ता हिन्दू युवा वाहिनी , गोविंद वाधवा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी , सम्पादक आनंद प्रभा डॉ भगवती प्रभा गुप्ता मधुश्री कार्यक्रम अध्यक्षता रीता गोयल प्रदेश महामंत्री सेवा भारती करेंगीं ।कार्यक्रम के लिए विजयश्री वन्दिता, अवनी शर्मा एव नन्हीं कलियां तैयारी कर रही हैं। अजयश्री फाउंडेशन की चेयरमैन विजयश्री वन्दिता ने बताया कार्यक्रम उद्देश्य है बालिकाओं औऱ बस्ती के बच्चों मंच प्रदान कर उनको सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना।

More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया