छोटी उम्र में बड़ी सोच ही सौरभ जोशी को यू ट्यूब में ट्रेंडिंग में ला रही
है । सौरभ जोशी एक साधरण परिवार से आता है हरियाणा में घरों में पेंटर और पीओपी काम करने वाले पिता हाथ बांटने लगता घर चलाने के लिए छोटे उम्र चित्र बनाकर। एक दिन उसकी पेंटिंग यू ट्यूब में ट्रेंड करने लगती है और वो बन जाता है देखते देखते भारत का प्रसिद्ध युट्यूबर। एक ऐसे चित्रकार आर्टिस्ट जो अपनी क्रेटिविटी से इंडिया का नंबर युट्यूबर बन जाता है जिसके हर एक व्लॉग को मिलियनों व्यूज मिल जाते हैं जो लगातार यू ट्यूब वीडियो ट्रेंडिंग होता रहता है। जो अपनी काबलियत के दम पर हिंदी गानों में भी एक्ट करता हुआ दिख जाता है। आज बॉलीवुड से जुड़े लोग भी जिससे मिलने के लिए लालायित रहते हैं उसके वीडियो बनाते हैं और गर्व भी करते हैं उसमें जिस युवा से मिलने के लिए सत्ता से जुड़े लोग और मुख्यमंत्री मिलना पसन्द करते हैं और युवाओं को कानून नियम समझाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस लाइव सेशन भी करती है और सबसे बड़ी एक युवा जो अपनी चित्रकारी के यू ट्यूब में इतनी बड़ी हस्ती बन जाता है जो अपने माता पिता के साथ अपने भाई के साथ अपने चचेरे भाइयों को अपने साथ जोड़ता है उनको अच्छी स्कूल में तालिम दिला रहा। अपने चाचा चाची दादा दादी को अपने साथ जोड़कर आज के आधुनिक दौर में जहां परिवार टूट रहे वृद्ध आश्रम खुल रहे वहीं ये किशोरावस्था में संयुक्त परिवार उदाहरण पेश करके दिखा दिया समाज को। भारतीयता के इस विचार संस्कृति को विश्वपटल में ले जा रहा आखिर वो क्यों न कहे उसके कारण देश दुनिया मे उत्तराखण्ड हल्द्वानी और भारत को एक अलग पहचान मिल रही है। आजकल सोशल मीडिया में वीडियो संपादन कर लोग “मेरे कारण उत्तराखंड हल्द्वानी यू टयूब ट्रेंड कर रहा यह हम सभी के लिए गर्व की बात है ” इस बयान का एक क्लिप चलाकर इस युवा आलोचना करते दिख रहे हैं ।किंतु संयुक्त परिवार को जोड़े रखना इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी सोच ही सौरभ जोशी को यू ट्यूब में ट्रेंडिंग में ला रही है और जहां आज घर परिवार मौहल्ला गांव शहर देश दुनिया की इतनी लड़ाई है और एक युवा संयुक्त परिवार को जोड़ दिया अपनी मेहनत से आज के युग मे यह ट्रेंडिंग होने औऱ गर्व करने वाली बात है
More Stories
विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री मंदिर के कपाट आज भाईदूज के पर्व पर धार्मिक परंपरानुसार शीतकाल के लिए बंद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन छावनी मनाई दीपावली