अंतरष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाओ सहित एक रचना महिलाओं को समर्पित
***मैं सिर्फ***
******
मैं सिर्फ देह का
स्नेह नही हु
मेरे अंतसमन को
भी पढ़ कभी
मैं वो सब कुछ हु
जो एक पुरुष है
समाज मे
मैं सिर्फ
सेकंड सेक्स जेंडर
नहीं हूं
मेरी
पदचिन्हों की आहट
फैली हर चौखट तक
मैं आत्मविश्वास
जिम्मेदारी से भरी
आज की नारी हु
रीति रिवाजों
से घिरी
बंद आंखों के
विश्वास को
खोलकर
मेरे रूप का
घूँघट खोलकर
देख भव्य रूप मेरा
मैं खिलकर
चमक रही हूँ
हर जगह
आत्म सम्मान के साथ
हर जगह हर महकमा…….शैलेन्द्र जोशी
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की