February 10, 2025

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

वेस्ट वॉरियर्स संस्था और एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर चलाया सहस्त्रधारा में स्वच्छता अभियान

वेस्ट वॉरियर्स संस्था और एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर चलाया सहस्त्रधारा में स्वच्छता अभियान

एलoआईoसी एच एफ एल एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने पुनीत सागर अभियान के तहत आज एनसीसी कैडेट्स 11 UK GIRLS NCC और 29 UK BN NCC के द्वारा शहर भर में जो पानी बचाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है,जिसमे नदी के आसपास गंदगी और जो कचरा उत्तपन हो रहा है उसको एक अभियान के द्वारा साफ किया जा रहा हैं । इसी अभियान के अंतर्गत सहस्त्रधारा में आज सफाई अभियान चला 286 kg कचरा इकठ्ठा कर हररावाला स्थित स्वच्छता केंद्र भेजा गया ।
सुबह सभी कैडेट्स और संस्था के वॉरियर्स एवं व्यापार मंडल ने मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया तथा एक स्वछता की रैली सहस्त्रधारा मार्केट से होकर निकाली गई ,जिसमे सभी ने एक स्वर में कचरा न करने के नारे लगाए ।
संस्था से असलम खान ने बताया की सिर्फ आज ही नही आगे भी स्वच्छता को लेकर सबके साथ मिलकर कार्य करने होंगे ,ताकि हर निवासी और पर्यटक स्वच्छता का महत्व जान सके।
सूबेदार लक्ष्मी राय एवं लेफ्टीनेट निहारिका जी ने बस यूनियन और व्यापारी से अनुरोध किया है कि कचरा नदी में नही बल्कि संस्था की गाड़ी को ही दे, जहा इस कचरे को रिसाइलिंग किया जा सके।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ से अनूप पयाल,राकेश जवाड़ी,दिनेश सिंह जवाडी, उप प्रधान कार्लिगार्ड हुकुम जी, एवं संस्था से आकाश मालिक,पूजा ,अंकिता कुंवर मोजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM