विक्रम के सफर का आनंद लीजिएगा फिर दुबारा मौका देहरादून वालो नही मिलेगा देहरादून घाटी में विक्रम में बैठने का
तीन दशकों से ज्यादा लंबे समय तक सफर तय किया विक्रम थ्री विलर ने देहरादून में। कभी काली पीली पट्टी के रंग से सजा रहने वाला विक्रम नीला आसमानी रंग में रंग गया धीरे धीरे । पर आज ये विक्रम अब देहरादून से अलविदा कहने वाला है। देहरादून में आने वाले पर्यटकों औऱ देहरादून के आम लोगों लाइफ लाइन रहा विक्रम जिसने एक स्थान चलकर आपके गंतव्य तक आपको पहुंचाया है। अगर आप भी विक्रम यादों ताजा करना चाहते हैं आने वाले कुछ महीने विक्रम के सफर का आनंद लीजिएगा फिर दुबारा मौका देहरादून वालो नही मिलेगा देहरादून घाटी में विक्रम में बैठने का
क्योंकि उत्तराखंड की सड़कों पर 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम 4 महीने बाद नजर नहीं आएंगे. परिवहन विभाग ने 3 हजार से ज्यादा ऑटो-विक्रम को हटाने का फैसला लिया है. फैसला लेने से पहले 18 नये रूट प्लान किये गए हैं, जिनमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चलाया जाएगा.
बता दें कि देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में एनजीटी बढ़ते प्रदूषण पर कई बार चिंता जता चुका है. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. इसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से होने जा रही है. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रूड़की, डोईवाला और बड़ोवाला सेंटर में 31 मार्च 2023 के बाद 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले विक्रम और ऑटो नहीं चलेंगे.
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया