December 12, 2023

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

*उमा ने किया तीज एवं सावन के उपलक्ष में कार्यक्रम*

*देहरादून।* *तीज एवं सावन के उपलक्ष में उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा)तीज एवं सावन के उपलक्ष में उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) द्वारा “सावन में झूमें कजरी संग”द्वारा आयोजित “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीप प्रज्जवलन – रेखा आर्य (महिला सशक्तिकरण मात्री) कुसुम कंडवाल (अध्यक्ष राज्य महिला अयोग उत्तराखण्ड का रश्मि त्यागी रावत गीता धामी (धर्मपत्नी पुष्कर सिंह धामी) कविता लोहानी सोनिया श्रीवास्तव, रीना आनंद, कुछ इंद्रानी पांधी व अंकिता तनेजा नीतिमा गर्ग सचिव उमा और अध्यक्ष उमा साधना शर्मा मौजूद रही अतिथियों का स्वागत- बुके द्वारा हुआ गणेश वंदना कत्थक नृत्यांगना इला पंत के निर्देशन में कार्यक्रम शुरू हुआ ।वंदेमातरम मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा- बदलते समय के साथ तीज पर्व का स्वरूप भी अब पूरी तरह बदल चुके हैं, जहाँ पहले यह पर्व सिर्फ धार्मिक मान्यता लिए एक पारिवारिक पर्व था, वही अब महिला सामाजिक पर्व वन गया है, अब महिलाए जात पात, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सार्वजनिक रूप से तीज आयोजन करती है, जहाँ उन्हें संगीत नृत्य में अपनी कला को निखारने के अवसर मिल रहे हैं, वही ब्यूटी पार्लर, बूटीक, ज्वैलरी एवं कॉस्मैटिक व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को भी अच्छा फायदा मिल रहा है। कह सकते हैं अब तीज महिला सशक्तिकरण पर्व बन गया है।नृत्य- (सजना है मुझे, सजना के लिए) नम्रता वर्मा, मधु तोमर, वंदना भट्ट व संगीता लखेड़ा द्वारा। नृत्य- (बरसात मे जब आयेगा-अर्चना सिंहल, दिशा, वंशिका, श्रुति व प्रियांशी द्वारा तीज सुन्दरी प्रतियोगिता में किया गया ,तीज मलिका प्रतियोगिता नृत्य- (मेरा दिल अब तेराओ साजना) संगीता लखेड़ा ,नृत्य- (ईला पंत एवं रीतिका चंदोला द्वारा। नृत्य-संध्या जोशी, अरूषी एवं एवं एश्वर्या द्वारा हुआ।प्रतियोगिता निर्णय- तीज सुन्दरीतीज मलिका प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार दिया गया।निर्णायक मंडल- सोनिया श्रीवास्तव एवं रीना आनन्द ।
सहयोग डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव, कविता लोहानी, साधना शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) का रहा।संचालन-अर्चना शर्मा द्वारा हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM