*21 वां उमा शक्ति सम्मान समारोह’ आयोजित*
*देहरादून ।’* *अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 एवं उमा के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘ उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) एवं पंजाब नेशनल बैंक (मंडल कार्यालय) के सहयोग से आयोजित ’21वां उमा शक्ति सम्मान समारोह’
दीप प्रज्जवलन – मुख्य अतिथि नरेश बंसल (सांसद राज्य सभा) माननीय संजय कांडपल (जोनल मेनेजर पीएनबी, देहरादून) यश पाल राजपूत (वरिष्ठ प्रबंधक मंड कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक शोभा उनियाल गामा ( धर्म पत्नी मेयर सुनील उनियाल गामा
साधना शर्मा (अध्यक्ष उमा) नीलिमा गर्ग (सचिव उमा )
वंदेमातरम – मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में ।
अतिथियों का स्वागत- बुके द्वारा ।देवी स्तुती इला पंत के निर्देशन में स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा- महिला एवं बालिकाओं के हितों में समर्पित उमा ने वर्ष 2003 में महिलाओं द्वारा महिलाओं के सम्मान की प्रथा प्रारंभ की तब से लेकर आज तक हम हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनी कार्य करने वाली महिलाओं को ‘उमा शक्ति सम्मान से सम्मानित करते आये हैं। इस वर्ष यह हमारा 21 वा उमा शक्ति सम्मान समारोह है। संस्था की वार्षिक रिपोर्ट- नीलिमा गर्ग (सचिव द्वारा )
कथक पर आधारित ‘पन्ना धाय कथा दृश्य’ संध्या जोशी के नेतृत्व में ।होली नृत्य अर्चना सिंहल व साथियों द्वारा ।
उमा शक्ति सम्मान-( समाज सेवा) पूनम गर्ग व हेमा बहन,(चिकित्सा) डा०गरिमा कोठियाल व डा०नियति सकरवाल,शिक्षा) प्रेमलता बौड़ई व डा० प्राची पाठक,पत्रकारिता) प्रियमशंकर झा व हिना आजमी सस्थागत दो सम्मान गीता कृष्ण कुक्कल , प्रभा सलूजा नारी शक्ति पर आधारित नृत्य – सरिता शर्मा पयाल द्वारा ।सामूहिक नृत्य-नम्रता व वंदना भट्ट द्वारा ।सामूहिक कथक नृत्य झांसी की रानी इला पंत के निर्देशन में। संचालन अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।*
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की