स्वदेशी रोजगार मेले में विजयश्री वंदिता के गीत चलो घूम आये बचपन की गलियां सुनकर दर्शक बचपन को यादकर कर भावुक हो उठे

देहरादून।स्वदेशी रोज़गार जागरण मंच के सौजन्य से 30-10 2021 को रिंग रोड, सूचना भवन के नजदीक चल रहा स्वदेशी रोज़गार मेला देहरादून में आयोजित भव्य कवयित्री सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर में कवयित्रियों ने एक से बढ़कर गीत कविताओं की प्रस्तुति दी। इस अवसर में कवयित्री मणिका अग्रवाल, मीरा नवेली, महिमाश्री, शोभा पराशर , विजयश्री वन्दिता ने काव्यपाठ किया , विजयश्री वंदिता के गीत चलो घूम आये बचपन की गलियां सुनकर दर्शक बचपन को यादकर कर भावुक हो उठे कार्यक्रम की संयोजक मधु जैन रही। इस अवसर में कवि श्रीकांत भी मौजूद रहे।
स्वदेशी रोजगार मेला 2021 की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ माननीय तीरथ सिंह रावत (सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री) ने. महेंद्र सिंह प्रताप , अशोक बंसल , एस के खन्ना के द्वारा किया गया। मेले के आयोजक सुरेंद्र रहे
स्वदेशी मेला में आये अतिथियों का धन्यवाद किया। जिन्होंने दूर दूर से आये लघु उद्यमियों को व लोकल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।





More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की