*शार्ट फ़िल्म हुई लांच आज एक तारीख है प्रमोशन*
*देहरादून।* आज 26 सितंबर 2022 को,”लक्कीज क्लब प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित फिल्म “आज एक तारीख है ” का उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में, मुख्य अतिथि मा. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, द्वारा प्रमोशन लॉन्च किया गया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राधिका गुरु मौजूद रहे।
“आज एक तारीख है” , एक पारिवारिक कॉमेडी शॉर्ट फिल्म है। “आज एक तारीख है” फिल्म की विशेषता यह है कि यह फिल्म उत्तराखंड की पहली सिंगल टेक फिल्म वन शॉट मूवी है।
मुख्य भूमिका में रजनी शर्मा, अनुज पंडित, शैलेन्द्र पांडे, सय्याद अली, अमित कनटूर, मोहित कुमार भारती, उज्जवल जनजोटा, आयुष सवालिया, अमित बहुखंडी,अर्चना सिंह और राजीव रोहिल्ला ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सार्थक किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं निर्देशन लक्की सिंह का है जिन्होंने इससे पूर्व “सलाह दूसरों के लिए” नामक शॉर्ट फिल्म से अत्यंत प्रभावित किया है। “आज एक तारीख है” की निर्मात्री लक्ष्मी रामगड़िया हैं। संगीत महितोष मैठाणी द्वारा दिया गया है। कैमरामैन नरेश पासवान हैं। फिल्म के पाश्र्व संगीत बैक ग्राउंड म्यूजिक से तुषार ने अत्यंत प्रभावित किया है। फिल्म को लक्की सिंह के यूट्यूब चैनल पर लक्की सिंह देखा जा सकता है।
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया