उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई।
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई। प्रश्नकाल में महिला बॉल विकास विभाग से सर्वाधिक सवाल आए। सत्र के दौरान सभी सदस्यों के प्रश्न को सुना गया। सदन के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यवाही में उपस्थित थे।बुधवार सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों से मिले। इसके बाद पत्रकार दीर्घा की तरफ बढ़ते हुए पत्रकारों से भी मिले।सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु़ खंडूडी भूषण ने विधायकों और मंत्रियों से सदन की गरिमा को बचाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी है सदन में आदर्श स्थापित हो। सदन में मोबाइल चलाना अच्छी परंपरा नहीं है। पहले दिन के सत्र में कई सदस्य मोबाइल में लगे रहे। अपने बेहतर आचरण से संदेश देने के लिए आगे आए। इसके बावजूद कोई सदस्य मोबाइल चलाते दिखे तो उन पर कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा।सदन में आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्या पौष्टिक आहार की गुणवत्ता की जांच सरकार कराएगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक आहार मिलता है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति करती है वितरण व गुणवत्ता का मूल्याकन इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। प्रश्नकाल में झबरेड़ा विद्यालय वीरेन्द्र के तारांकित प्रश्न पर संसदीय मंत्री प्रेमचंद ने बताया कि समाज कल्याण विभाग गरीब वर्गों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधवा पेंशन दिया जा रहा है। पुत्री के विवाह के लिए पात्र लाभार्थियों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। हरिद्वार जिले में 2021-22 में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के शादी के लिए 1449 और जनजाति पुत्री की शादी के लिए 06 व सामान्य जाति के विधवा पेंशन विधवाओं के पुत्री की शादी के लिए 256 लोग लाभान्वित हुए हैं।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज आगामी 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया