एसजीआरआर स्कूल तालाब प्राइमरी ब्रांच ने वैशाखी पर्व एवं अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई
देहरादून। एसजीआरआर स्कूल तालाब की प्राइमरी ब्रांच ने वैसाखी पर्व एवं अम्बेडकर जयंती के अवसर में स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन किया। संगीत शिक्षक भावना पावहा ने इस सांस्कृतिक आयोजन में अतुलनीय भूमिका निभाई ।
एसजीआरआर स्कूल तालाब प्राइमरी ब्रांच की इंचार्ज ललिता तेवतिया के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर में प्राइमरी ब्रांच के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया