December 12, 2023

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब ने 12 के छात्रों का मनाया विदाई समारोह

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब ने 12 के छात्रों का मनाया विदाई समारोह

देहरादून । एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब देहरादून में स्थित छात्र-छात्राओं ने बड़े धूमधाम से विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने स्कूल के सीनियर बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इसके तहत स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों व स्कूल प्रबंधन ने 12वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत बच्चों ने   हास्य नृत्य  नाटिका विशेष आकर्षण केंद्र रहा जिसमे एग्जाम की तैयारी से लेकर रिजल्ट आने तक सारी बातें छात्रों की दिखाई गानों के माध्यम से  , फैशन शो, नृत्य संगीत को प्रस्तुत तो किया ही साथ ही साथ स्कूल में बिताए हुए पलों और अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर में मिस्टेज स्पार्कल ऑफ द डे पलक चौहान, मिस्टर स्पार्कल ऑफ द डे अर्पण ,मिस्टर एसजीआरआर अक्षत गुप्ता, मिस एसजीआरआर लविका जायसवाल कॉमर्स स्टूडेंट ऑफ द ईयर वैभव रहे,  प्राइमरी इंजार्ज ललिता तेवतिया और प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने सभी विजेताओं को सम्मान पटिका अंगवस्त्र पहनाया । और शिक्षकों द्वारा मोटिवेशनल बातों से उन्होंने किस तरह उनके जीवन बदलाव लायी ये सभी बातें छात्रों ने साझा की। शिक्षकों के साथ बच्चों ने फोटो भी खिंचवाये।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया और कहा पुराने मेधावी छात्रों की तरह आप सभी छात्र स्कूल नाम रौशन करोगे। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी।  शिक्षकों में गणित विषय के शिक्षक सन्दीप गुप्ता , जीवविज्ञान विषय की शिक्षिका इति गुप्ता , सीवी जुयाल , रजनीकांत मैठाणी , रूपेश ,व्यायाम शिक्षक सत्य रावत ,  किरन वर्मा , रीमा गोयल सुरक्षा जैन, प्रवेश रोहिला ,साधना  गुंज्याल, गीता मनराल,प्रियंका नेगी,प्रतिमा रजनी , स्वाति  सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षक सन्दीप गुप्ता , ,सीवी जुयाल , रजनीकांत मैठाणी ,  का कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में दिन का भोजन के बाद प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा के साथ बच्चों को बोर्ड परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

 

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM