*एसजीआरआर बिंदाल में कक्षा 12 के विद्यार्थियो की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी*
*देहरादून ।* दिनांक 13/04/2023 को श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल, बिंदाल के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियो की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी, पार्टी में सर्वप्रथम सभी आगंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया, तदुपरान्त विद्यालय की प्रधानाचार्यो,उपप्रधानाचार्या कार्डिनेटर्स तथा हेड बॉय हैड गर्ल द्वारा दीप प्रज्जवलित का शुभारंभ किया गया स्वागत भाषण द्वारा का सम्मान किया गया, 25 व कार्यक्रम कर स्वागत गीत व कसा-12 के छात्र-छात्राओ सत्र 2022-23 में शत प्रतिशत उपस्थिति वाली अंजलि एवं कशिश विश्वकर्मा को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर चारों सदनों के श्रेष्ठतम विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, संकर के रूप मे कुमार ने वंदिता एवं हिमांशु सफल मंच संचालन किया’ कक्षा-12 के छात्र- छात्राओं ने रेम्पवॉक में प्रतिभागिता निभाकर शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से अवनि कुकरेती को स्पार्क (छात्रा एवं गगनप्रीत को स्पार्क (छात्र) के पुरुस्क से विभूषित किया गया इसके अतिरिक्त प्रांचल मिश्रा, कृतिका, मो० साहिल एवं नितेश ,को ‘ट्विकलिंग स्टार से सम्मानित किया ग हैड गत माही एवं हैड बॉय आयुश ध्यानी द्वारा गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किय गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना उपमन्यु द्वारा सभी बच्चों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान तथा आयुश भट्ट को मिस्टर एस. जी. आर. और, बिदाल-2023 तथा माही को मिस एस जी. आर. आर. किया गया ।
More Stories
सचिवालय में यूएन विमेन इण्डिया (UN Women India) के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी में आयोजित ज्ञान महाकुंभ “भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया