*रिदम फाइन आर्ट्स एंड सिनोरा इवेंट्स ने देशभक्ति रंग में किए रंगारंग कार्यक्रम*
*देहरादून।* रिदम फाइन आर्ट्स एंड सिनोरा इवेंट्स ने गणतंत्र दिवस के अवसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । “एक शाम देश के नाम” इस कार्यक्रम में रिदम फाइन आर्ट्स 2018 से कर रहा है। इस बार टेराज़्ज़ो ब्लेसिंग बेल्स में इस कार्यक्रम आयोजन किया गया।अभी तक इस कार्यक्रम के दो सीजन हो चुके हैं,
पहला सीजन 2018 मे हुआ और दूसरा सीजन 2021 और तीसरा सीजन भी जल्द ही होगा। इस कार्यक्रम देशभक्ति थीम पर हुआ, भरतनाट्यम नृत्यांगना बीना अग्रवाल की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस मे कलाकार सीजन 1, 2 और आगामी सीजन 3 सीजन के प्रतियोगी कलाकारों ने भी प्रतिभाग किया। और टीम के सदस्यों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इस अवसर में अजयश्री टाइम्स और अजयश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष विजयश्री वन्दिता ने भी अपना स्वरचित गीत सुनाया।
रिदम फाइन आर्ट्स एंड सिनोरा की चेयरमैन रागिनी गुप्ता ने कहा उनका इस कार्यक्रम के माध्यम से कला संस्कृति के साथ देश के लिए देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम करना उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस के अवसर में प्रतिभागि गणतन्त्र दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में व्यस्त होते हैं इसलिए गणतन्त्र दिवस के पूर्व गणतंत्र दिवस सप्ताह में रविवार के दिन इस कार्यक्रम आयोजन रखा गया जिससे सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम से सरलता से जुड़ सकें। कार्यक्रम में प्रबंधन प्रमुख विनोद कथुरिया ,मनु आहूजा , शिवानी पंत मुख्य सहयोगी रहे।
More Stories
अमित शाह ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि यह केवल डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का ही समारोह नहीं है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून में आयोजित ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया
संधु ने आज सचिवालय में पूँजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की