December 12, 2023

Ajayshri Times

सामाजिक सरोकारों की एक पहल

राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई महानगर देहरादून के तत्वावधान में मई माह की मासिक काव्य गोष्ठी 21 मई 2022 (शनिवार) को नार्थ पॉल दून क्लब, देहरादून में सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई महानगर देहरादून के तत्वावधान में मई माह की मासिक काव्य गोष्ठी 21 मई 2022 (शनिवार) को नार्थ पॉल दून क्लब, देहरादून में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी के अध्यक्ष ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ के संरक्षक जनाब अंबर खरबंदा जी रहे। मुख्य अतिथि लखनऊ से पधारी डॉ. शोभा दीक्षित जी रहीं। अति विशिष्ट अतिथि श्री चन्द्र देव दीक्षित ‘चन्द्र’ जी रहे। विशिष्ट अतिथि गढ़वाल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी एवं क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत ‘श्री’ जी रहे। तथा महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ. इंदु अग्रवाल जी की मंच पर पावन उपस्थिति रही। संचालन ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई की महामंत्री कविता बिष्ट जी ने किया।
सायं चार बजे गोष्ठी का शुभारंभ ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ की प्रदेश महामंत्री महिमा ‘श्री’ जी की सरस्वती वंदना से हुआ।
गोष्ठी में डॉ. शोभा दीक्षित जी ने सुंदर ग़ज़ल, गीत, मुक्तक गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. इंदु अग्रवाल जी ने बहुत तन्मयता के साथ काव्य पाठ करके सबका मन मोह लिया। श्री चन्द्र देव ‘चन्द्र’ जी ने कविता सुनाकर मन मोह लिया। जनाब अंबर खरबंदा जी की ग़ज़ल ने खूब तालियां बटोरी। श्रीकांत ‘श्री’ जी ने ओज पूर्ण देश-भक्ति की रचना सुनाकर मन मोह लिया। श्रीमती डॉली डबराल जी ने कविता सुनाकर तालियां बटोरी। महिमा ‘श्री’ जी ने प्रभु राम पर सवैया सुनाकर मन को प्रफुल्लित कर दिया। महिला काव्य मंच की जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा ‘अतुल्य’ जी ने भगवान बुद्ध पर सुंदर काव्य पाठ किया। कविता बिष्ट जी ने विरह का सुंदर गीत गाकर मन मोह लिया। डॉ. क्षमा कौशिक जी ने गंगा माँ पर सुंदर रचना सुनाई। रेखा जोशी जी ने बेटी पर कविता सुनाकर मन हर्षित किया। पल्लवी रस्तोगी जी ने सुंदर मुक्तक सुनाकर खूब तालियां बटोरी। वन्दिता ‘श्री’ जी ने बहुत सुंदर पक्तियां सुनाई। सुबोध बाजपेयी जी ने सुंदर गीत सुनाकर सभी को आनंद से सराबोर कर दिया और अपर्णा बाजपेयी जी ने सुंदर रचना गाकर तालियां बटोरी। राजेश आनंद ‘असीर’ जी ने सुंदर शायरी से मन को प्रफुल्लित कर दिया। मीरा नवेली जी ने राम पर सुंदर रचना सुनाकर मन को हर्षित कर दिया। नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’ जी ने सुंदर गीत सुनाया। श्री जसवीर हलधर जी ने सुंदर काव्य पाठ करके मन मोह लिया। श्रीमती ऋतु गोयल जी एवं श्रीमती सिमरन आनंद जी ने कविताओ का आनंद श्रोता बनकर लिया। श्रीमती ऋतु जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। श्रीमती बबीता एवं श्री रौशन जी भी गोष्ठी में उपस्थित रहें।
शानदार काव्य गोष्ठी एक यादगार शाम बन गई। देहरादून के जाने-माने कवियों ने काव्य पाठ करके गोष्ठी में चार चांद लगा दिए। ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई महानगर के कार्यो की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। महिला इकाई महानगर, गोष्ठी में आये सभी प्रभुत्त्व जनों की आभारी है।
तत्पश्चात ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ महिला इकाई महानगर देहरादून की अध्यक्ष डॉ. इंदु अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर उन्हें सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। लखनऊ से पधारे डॉ. शोभा दीक्षित जी एवं चन्द्र देव दीक्षित ‘चन्द्र’ की वैवाहिक वर्ष-गाँठ पर उन्हें सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। वन्दिता ‘श्री’ के भी वैवाहिक वर्षगांठ पर भी सभी ने शुभकामनाएं दी।
अंत में ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ के संरक्षक जनाब अंबर खरबंदा जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया,एवं आशिर वचन देकर सभी का मनोबल बढाया। सफ़ल आयोजन हेतु काव्य गोष्ठी को पूर्णता प्राप्त हुई।

Please follow and like us:
Pin Share

About The Author

You may have missed

Enjoy this blog? Please spread the word :)

YOUTUBE
INSTAGRAM